Delhi News:  दिल्ली के पुराने यमुना पुल पर रेल यातायात आज सुबह 06 बजे से अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. उत्तर रेलवे की तरफ से पुराने यमुना पुल को बंद करने के निर्देश दिए गए है. बारिश और यमुना के बढ़े जलस्तर को देखते हुए उत्तर रेलवे की तरफ यह फैसला लिया गया है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर गई है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू कर दिया गया.


पुराने रेलवे ब्रिज पर जलस्तर खतरे के निशान से पार
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. पुराने रेलवे ब्रिज पर यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से पार हो गया है. सोमवार को यमुना का जलस्तर पुराने रेलवे ब्रिज पर 205.40 मीटर पर पहुंच गया. वहीं आज सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच जलस्तर 205.5 मीटर तक बढ़ने की आशंका को देखते हुए पहले ही पुराने यमुना पुल को बंद कर दिया गया. 



सड़कों के किनारे रहने के लिए लोग मजबूर
यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने की वजह से यमुना किनारे के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. जिसकी वजह से लोग वहां से पलायन कर रहे है. खादर क्षेत्र में रहने वाले लोग सड़कों किनारे रहने को मजबूर हो गए है. 


सीएम केजरीवाल ने बाढ़ की आशंका से किया इनकार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति की आशंका से इनकार किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. वहीं नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि नदी के 206 मीटर के निशान को पार करते ही निचले इलाकों से लोगों को निकालना शुरू कर दिया जाएगा. अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए गए है. इसके अलावा रैपिड रिस्पॉन्स टीम और नौकाएं तैनात की गई है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Murder Case: उत्तर पूर्वी दिल्ली में 2 युवकों की गोली मारकर हत्या, इलाके में मची सनसनी