Delhi Politics: दिल्ली में यमुना नदी की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी (DPCC) की हालिया जल गुणवत्ता रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, तय मानकों के अनुसार 8 जगहों से लिए गए सैंपल में यमुना का पानी 6400 गुना ज्यादा दूषित पाया गया. यह स्थिति दिल्लीवासियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने इस रिपोर्ट पर गहरी चिंता जताते हुए बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यमुना की सफाई और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर सत्ता में आई बीजेपी सरकार पिछले 1 महीने में इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री केवल सर्वेक्षण और फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं, लेकिन जमीन पर कोई कार्य योजना नहीं दिख रही.
गर्मी से पहले यमुना की सफाई जरूरी
देवेन्द्र यादव ने कहा कि हर साल गर्मी के मौसम में दिल्ली जल संकट झेलती है. ऐसे में बीजेपी सरकार को दिल्ली जल बोर्ड को निर्देश देना चाहिए कि जल संशोधन की क्षमता बढ़ाई जाए, ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके. उन्होंने कहा, पिछले 11 वर्षों से दिल्ली जल संकट झेल रही है और इस बार भीषण गर्मी से पहले अगर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आधे से ज्यादा दिल्ली पानी के लिए तरसेगी.
'यमुना में जहरीला पानी, पीने लायक नहीं'
उन्होंने कहा कि यमुना में गिर रहे अशोधित सीवेज और इंडस्ट्रियल वेस्ट के कारण इसका पानी जहरीला हो चुका है. मानव अपशिष्ट और जैविक ऑक्सीजन मांग का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे यमुना में जलीय जीवन समाप्त होने की कगार पर है.
रिपोर्ट में ये बात आई सामने
• दिसंबर 2024 में फेकल केलीफार्म का स्तर 8.4 मिलियन यूनिट प्रति 100 एमएल था, जो फरवरी 2025 में बढ़कर 16 मिलियन यूनिट प्रति 100 एमएल हो गया.
• बीओडी का स्तर, जो अधिकतम 3 एमजी प्रति लीटर होना चाहिए, पल्ला में 6 एमजी प्रति लीटर और असगरपुर में 72 एमजी प्रति लीटर पाया गया. यह तय मानकों से 24 गुना ज्यादा है.
• नालों का मलमूत्र बिना ट्रीटमेंट के सीधे यमुना में गिराया जा रहा है, जिससे पानी की गुणवत्ता और खराब हो रही है.
'बीजेपी सरकार को तुरंत उठाने होंगे कदम'
देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता बीजेपी सरकार से स्वच्छ पानी की उम्मीद कर रही है. उन्होंने सरकार से मांग की कि भीषण गर्मी से पहले यमुना की सफाई और जल संशोधन की प्रक्रिया तेज की जाए, ताकि दिल्लीवासियों को जल संकट से बचाया जा सके.
उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार की तरह बीजेपी सरकार भी सिर्फ बयानबाजी कर रही है. कांग्रेस ने साफ किया कि अगर जल्द से जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो जनता को सड़कों पर उतरकर विरोध करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें
DTC बसों में सफर होगा स्मार्ट, डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध, किराए में मिलेगी इतनी छूट