Yamuna River Water Level Rises: दिल्ली में यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण किनारे के इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इस दौरान एक स्थानीय का कहना है झुग्गियों को खाली किया जा रहा है और लोगों को भोजन और आश्रय की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को शास्त्री पार्क जाने के लिए कहा जा रहा है.


बता दें कि दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण प्रशासन काफी सतर्क है. ऐसे में आस पास के इलाकों में रहने वालों लोगों से कहा जा रहा है कि वे सुरक्षित जगह पर चले जाएं. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शाम 4 बजे यमुना नदी का जलस्तर 205.38 मीटर तक जा पहुंचा. भारी बारिश के बाद दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे का निशान 205.33 मीटर पार कर गया है.



हरियाणा के यमुना नगर स्थित हथिनीकुंड बैराज से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा एक लाख क्यूसेक को पार कर जाती है तो  दिल्ली में बाढ़ की चेतावनी घोषित की जाती है. इस मामले पर पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी अनिल बांका ने कहा कि दिल्ली में यमुना के डूब क्षेत्रों और निचले इलाकों में रहने वाले लगभग 37,000 लोगों के बाढ़ की चपेट में आने की आशंका रहती है. हमने सभी संबंधित विभागों के साथ एक बाढ़ नियंत्रण योजना साझा की है. 


Delhi Crime News: दिल्ली में दीवार पर पेशाब करने को लेकर बहस के बाद शख्स की चाकू मारकर हत्या, 4 गिरफ्तार


दिल्ली के ये इलाके हैं बाढ़ संभावित इलाके


दिल्ली में नौ बाढ़ संभावित इलाके और निचले इलाके हैं. जिसमें सीलमपुर की किसान बस्ती, सोनिया विहार में एमसीडी टोल, पुराना लोहे का पुल, आईएसबीटी वाली किसान बस्ती, अन्नपूर्णा मंदिर, उस्मानपुर पुस्ता, बदरपुर खादर गांव, सबपुर बस टर्मिनल और गढ़ी मांडू गांव इलाके शामिल हैं. 


Independence Day: गाजियाबाद में कल रात से बंद हो जाएगे यह रास्ते, घर से निकलने से पहले जानिए रूट डायवर्सन का पूरा प्लान