Delhi Yamuna Water Level Today: यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, दिल्ली में फिर बाढ़ का खतरा!
Yamuna Water Level News: दिल्ली में भारी बारिश की वजह से जुलाई में यमुना ने 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. यमुना का जलस्तर उच्चतम स्तर 208.65 मीटर पर पहुंच गई थी.
![Delhi Yamuna Water Level Today: यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, दिल्ली में फिर बाढ़ का खतरा! Delhi Yamuna Water Level above danger mark today danger of flood again in Delhi Delhi Yamuna Water Level Today: यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, दिल्ली में फिर बाढ़ का खतरा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/16/dc6ff1b734956c7959036ab806f3e3f61692154783493645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में यमुना नदी एक बार फिर खतरे के निशान ऊपर बह रही है. बीती रात 10 बजे जलस्तर (Delhi Yamuna Water Level) रिकार्ड किया गया था. जानकारी के मुताबिक यमुना 205.39 मीटर की ऊंचाई पर पहुंच गई है. पुराना लोहा पुल खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गया. यमुना में जलस्तर (Yamuna Water Level) बढ़ने से निचले इलाके में एक बार बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हालांकि, विभागीय अधिकारियों ने अभी इसको लेकर अलर्ट जारी नहीं किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ताजा स्थिति पर नजर रखी जा रही है. अगर जलस्तर में कमी नहीं आई तो दिल्ली के लोगों को बाढ़ के खतरे से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
इससे पहले जुलाई में भारी बारिश के दौरान यमुना ने 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था और अपने उच्चतम स्तर 208.65 मीटर पर पहुंच गई थी, जिसके कारण दिल्ली में कई निचले इलाकों में बाढ़ आ गई थी. बारिश का सिलसिला थमने और हरियाणा सरकार द्वारा हथिनीकुंड बैराज से पानी की मात्रा कम करने की वजह से स्थिति में सुधार के बाद यमुना खादर इलाके में सड़कों पर यातायात फिर से शुरू हो पाया था.
21 अगस्त तक छाए रहेंगे बादल
दिल्ली सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ताजा स्थिति पर नजर रखी जा रही है. विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार शाम सात बजे 203.37 मीटर जलस्तर था. मंगलवार सुबह 204 मीटर और शाम सात बजे 205.03 मीटर से ऊपर पहुंच गया. यमुना में जलस्तर बढ़ने की वजह हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से पिछले दो दिनों औसतन ज्यादा पानी छोड़ा जाना बताया जा रहा है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक 21 अगस्त तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कहीं कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. लोगों को उमस से राहत मिलने की उम्मीद कम है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)