Delhi Yamuna Water Level Increased: दिल्ली यमुना (Yamuna) का जलस्तर (Water Level) बढ़ने से यमुना किनारे के पास निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को निकालना शुरू कर दिया. इस समय यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से उपर बह रहा है. युमाना नदी में जल स्तर 206.18 मीटर तक बढ़ गया जो 205.33 मीटर के खतरे के निशान से काफी अधिक है. वहीं यमुना का जलस्तर 206 मीटर को पार करने के बाद मंगलवार को आस-पास के इलाके को खाली करने के लिए अलर्ट जारी किया. इस बात की जानकारी पूर्वी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट अनिल बांका ने दी.
पूर्वी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट अनिल बांका ने बताया कि नदी के किनारे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से दूसरी जगह पर भेजा जा रहा है. इन लोगों के लिए सरकारी स्कूलों और आसपास के इलाकों में रैन बसेरों मेंठहरने की व्यवस्था की गई है. दिल्ली में यमुना नदी की बाढ़ की चपेट में आने वाले इलाकों में लगभग 37000 लोगों के घर हैं जो वहां पर अपने परिवार के साथ रहते हैं. इसलिए अब बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों को सावधान किया जा रहा है और इन्हें यहां से ऊंची जगह पर भेजा रहा है.
दिल्ली में पिछले दो महीने के अंदर यह दूसरी बार है जब जलस्तर बढ़ने की वजह से लोगों को निकाला जा रहा है. इससे पहले 12 अगस्त को यमुना नदी का जस्तर 205.33 मीटर पहुंचा था जो खतरे के निशान को पार कर गया था. इस दौरान यमुना के किनारे रहने वाले लगभग 7,000 लोगों को निकाला गया था. वहीं अधिकारियों ने हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से सुबह 7 बजे लगभग 96,000 क्यूसेक पानी छोड़ने की जानकारी दी. बता दें कि पिछले साल 30 जुलाई को यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर गई थी और पुराने रेलवे ब्रिज का जलस्तर बढ़कर 205.59 मीटर हो गया था.