दिल्ली के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से जलापूर्ति बाधित है, यहां पर पानी की किल्लत से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. इसके पीछे की वजह यमुना का जलस्तर बताया जा रहा है, पिछले चार दिनों से वजीराबाद बैराज पर यमुना का जलस्तर करीब चार फीट नीचे बना हुआ है. वजीराबाद बैराज पर पानी का स्तर 670.40 फीट है, जो सामान्य दिनों में 674.50 फीट रहता है. यमुना के जलस्तर कम होने की वजह हरियाणा से कम मात्रा में कच्चा पानी छोड़ना भी है.
दिल्ली में यमुना में जलस्तर कम होने से तीन जल संयंत्रों वजीराबाद, चंद्रावल व ओखला संयंत्रों का उत्पादन करीब 30 फीसदी कम हो गया है. कई इलाकों में पानी की किल्लत इतनी है कि लोग पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं. इन इलाकों में पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड कई इलाकों में पानी के टैंकरों की सप्लाई कर रहा है. हालांकि गर्मी में पानी की मांग काफी अधिक होने से पानी की किल्लत काफी बढ़ी हुई है.
Delhi News: केजरीवाल का बड़ा आरोप, 63 लाख लोगों की दुकानों-मकानों पर Bulldozer चला सकती है BJP
दिल्ली के इन इलाकों में पानी की है किल्लत
दिल्ली के वजीराबाद में यमुना का जल स्तर कम होने से कई इलाकों में पानी की किल्लत हो रही है. जिनमें सिविल लाइन, हिंदू राव अस्पताल, शक्ति नगर, कमला नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, ओल्ड राजेंद्र नगर, न्यू राजेंद्र नगर, पटेल नगर, इंद्रपुरी, कालकाजी, गोविंदपुर, तुगलकाबाद, अंबेडकर नगर, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, माडल टाउन, पंजाबी बाग व दक्षिणी दिल्ली के कई इलाके शामिल हैं. इन इलाकों में हो रही पानी की किल्लत को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार वजीराबाद में यमुना के पानी में जल स्तर सामान्य होने तक यही स्थिति बरकरार रहेगी.