Delhi Yellow Alert: बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता करण जौहर ने दिल्ली सरकार से राज्य में 'येलो अलर्ट' घोषित करने के बाद के सिनेमाघरों को संचालित करने की अनुमति देने का आग्रह किया. दरअसल सरकार के दिए गए निर्देशों के अनुसार येलो अलर्ट के तहत, राज्य में स्कूल, कॉलेज, सिनेमा और जिम बंद रहेंगे. इसी को लेकर करण जौहर ने एक ट्विटर किया और सरकार से सिनेमाघरों को संचालित करने की गुजारिश की.


करण ने दिल्ली सरकार को किया ट्वीट


करण ने अपने ट्वीट में लिखा कि, हम दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को संचालित करने की अनुमति देने का आग्रह करते हैं. उन्होंने लिखा कि, सिनेमा घर समाजिक दूरी के मानदंडों को बनाए रखते हुए एक स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने की बेहतर क्षमता से लैस हैं, @LtGovDelhi @ArvindKejriwal @OfficeOfDyCM #cinemasaresafe."



शाहिद की फिल्म ‘जर्सी’ दिसबंर में नहीं होगी रिलीज


वहीं दिल्ली सरकार की घोषणा के बाद, शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी जो 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी अब उसे आगे बढ़ा दिया गया है. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कमल गैंचंदानी ने कहा, "ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के 'येलो' अलर्ट को लागू करते हुए दिल्ली में सिनेमाघरों को बंद करने के दिल्ली सरकार के फैसले ने भारी अनिश्चितता पैदा कर दी है और इससे भारतीय फिल्म उद्योग को अपूरणीय क्षति हो सकती है.


बताते चलें कि करण जौहर 5 साल बाद फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मेनलीड में नजर आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें-


Omicron in Delhi: राजधानी में बंदिशों के बाद मेट्रो स्टेशनों पर लगी लंबी कतारें, यात्रियों को ऑफिस और घर जाने के लिए घंटो करना पड़ा इंतजार


New Year Ban: न्यू ईयर ईव पर कनॉट प्लेस में बढ़ी पाबंदी, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन रात नौ के बजे के बाद एग्जिट बंद