Delhi Yogshala Yojna: दिल्ली वासियों को स्वस्थ और बीमारी मुक्त जीवन देने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पिछले साल दिसंबर में योगशाला योजना (Yogshala Yojna) की शुरूआत की हैं. इस योजना के जरिए दिल्ली में रहने वाले लोगों को योगा की क्लास दी जाएगी. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आज हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं..


ये है योगशाला योजना का उद्देश्य


इस योजना का उद्देश्य दिल्ली वासियों को फ्री योगा क्लास देना है. जिससे वो खुद को फिट रख सकें. इस योजना में दिल्ली सरकार द्वारा योगा इंस्ट्रक्टर को प्रशिक्षित किया गया है. जो लोगों को योगा की क्लास देंगे. इस योजना के जरिए दिल्ली के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा.


Kawardha: छत्तीसगढ़ का वो सरकारी स्कूल जहां पिछले 5 सालों से बोर्ड के परीक्षाओं में एक भी बच्चा नहीं हुआ फेल, वजह कर देगी हैरान


 जानिए योगशाला योजना के लाभ और विशेषताएं


इस योजना को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने पिछले साल 13 दिसंबर को शुरू किया था.


इसके जरिए दिल्ली के लोगों को फ्री योगा और मेडिटेशन की क्लास मिलेगी.


इसके जरिए दिल्ली के नागरिक सुखी, स्वस्थ एवं बीमारी मुक्त जीवन पा सकेंगे.


बता दें कि योजना के लिए दिल्ली सरकार ने 400 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया है.


ये शिक्षक करीब 20,000 से अधिक नागरिकों को योग सिखा रहे हैं.


योजना का लाभ लेने के लिए दिल्लीवासियों को कम से कम 25 लोगों का एक समूह बनाकर एक जगह तय करनी होगी जो कि पार्क या सामुदायिक हॉल हो सकता है.


बता दें कि शिक्षक की प्राप्ति के बाद नागरिक को सरकार को एक मिस कॉल देनी होगी.


ये मिस्ड कॉल नागरिकों को 9013585858 पर देनी होगी.


जिसके बाद दिल्लीवासियों को सरकार योगा के लिए शिक्षक मुहैया करवाएगी.


बता दें कि योगा कि ये क्लास हफ्ते में 6 दिन के लिए आयोजित होगी.


ऐसे करें योजना के लिए आवेदन


इसके लिए सबसे पहले आपको दिल्ली की योगशाला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.


इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा. जिसमें आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.


फिर आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, फोन नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड, ऑक्यूपेशन, एड्रेस, वेन्यू एड्रेस आदि भरना होगा.


इसके बाद आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.


इस तरह आप दिल्ली योगशाला योजना के लिए रजिस्ट्र कर सकते हैं.  


IN PICS: ग्लैमरस के बाद सादगी भरे अंदाज में नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस Prachi Singh, तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल