Delhi News: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने अपने सब्सिडी प्लान के लिए व्यवस्था में बदलाव किया है. वहीं अब बिजली सब्सिडी (Electricity Subsidy) के लिए आवेदन करने के इच्छुक उपभोक्ताओं को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. इसके लिए दिल्ली सरकार की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप के जरिए घर बैठे ही आवेदन किया जा सकता है. दरअसल दिल्ली सरकार ने हाल ही में ऐच्छिक सब्सिडी यानि कि जिस उपभोक्ता ने सब्सिडी के लिए आवेदन किया है उसी को बिजली बिल में छूट देने का फैसला किया है. ऐसे में अब ऊर्जा विभाग ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है. दिल्ली में मौजूदा वक्त में 47 लाख से ज्यादा उपभोक्ता बिजली सब्सिडी का फायदा ले रहे हैं.


हाल ही में नई व्यवस्था और बिलिंग सिस्टम को लेकर ऊर्जा विभाग की अहम बैठक हुई है. बैठक में सब्सिडी के लिए आवेदन के तरीके और बाकी की प्रक्रिया को लेकर भी चर्चा हुई. दिल्ली सरकार ने जून के आखिर तक प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा है और इसके बाद जुलाई से आवेदन की शुरुआत कर दी जाएगी.


दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्र नयी डेस्क पर बैठकर पढ़ेंगे, 73 हजार से अधिक लगेंगे डेस्क


ऐसे किया जा सकेगा आवेदन


ऊर्जा विभाग सब्सिडी के आवेदन के लिए अलग एप्लीकेशन तैयार करने की तैयारी कर रहा है. जिसके जरिए उपभोक्ता सब्सिडी का आवेदन कर सकते हैं.


जो उपभोक्ता टेक फ्रेंडली नहीं हैं या फिर ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते, उनके लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया की व्यवस्था की जाएगी.


उपभोक्ताओं के लिए विधायक कार्यालय में आवेदन भरकर जमा करने का भी विकल्प होगा. जैसे तीर्थयात्रा पैकेज के लिए आवेदन किया जाता है.


दिल्ली में सब्सिडी प्लान क्या है


0-200 यूनिट खर्च करने पर 100 फीसदी बिल माफी मिलती है. इस श्रेणी में 30,39,766 उपभोक्ता लाभ ले रहे हैं. वहीं  201-400 यूनिट खर्च पर 800 रुपये की अधिकतम सब्सिडी मिलती है. इसके अलावा किसानों के लिए 125 यूनिट फ्री तय की गई हैं. करीब 10,676 उपभोक्ता इसका फायदा ले रहे हैं. वहीं 758 सिख दंगा पीड़ित परिवारों को भी बिजली सब्सिडी मुहैया कराई जा रही है.


भीषण गर्मी से बदहवास दिल्ली, स्कूली बच्चों को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन, जान लें- काम की बात