Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के उत्तर पूर्वी जिले सुंदर नगरी (Sundar Nagar) इलाके में एक युवक की चोरी की शक में कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई की. बेरहमी से पिटाई के बाद गंभीर से घायल युवक की मौत होने की सूचना है. मामला प्रकाश में आने के बाद से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) आरोपियों की तलाश में जुटी है.
इस मामले में युवक पर आरोप है कि वह एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुआ. धार्मिक कार्यक्रम में दौरान चौकी से प्रसाद उठाकर खा लिया. युवक की इस हरकत से नाराज लोगों ने पहले युवक को खंभे से बांध दिया. उसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की. बेरहमी से पिटाई की वजह से युवक की जान चली गई. दिल्ली पुलिस का इस मामले में कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. फिलहाल, थाना पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थाना पुलिस का कहना है कि वो सबूतों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे.
युवक की गलती ये थी कि वो...
बता दें के यह मामला दिल्ली के नंद नगरीी थाना क्षेत्र से जुडा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुंदर नगरी में मोहम्मद ईसार नाम का युवक मानसिक रूप से बीमार था. बीती रात यानी 26 सितंबर की तड़के करीब 4 बजे घूमते हुए वह अपने घर के पास बने एक मंदिर पहुंच गया. वहां एक चौकी लगी हुई थी. वहां पहुंचने के बाद ईसार ने मंदिर के पास बनी चौकी से प्रसाद के रूप में केला उठाया और खाने लगा. उसकी इस भूल प्रत्यक्षदर्शियों हद से ज्यादा नाराज हो गए. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने ईसार को पकड़ लिया. उसे एक एक खंभे से बांध दिया. खंभे से बांधने के बाद लोगों ने उस पर बेल्ट और डंडों की बौछार कर दी. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime News: दिल्ली में युवक की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या, चोरी की शक में आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम