Delhi Crime News: युवती ने सुनसान जगह पर ली लिफ्ट, फिर युवको के साथ लूट ली स्विफ्ट डिजायर, वारदात को ऐसे दिया अंजाम
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने पीड़ित शख्स की शिकायत पर लूटपाट का मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द आरोपियों को दबोच लिया जाएगा.
Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली के कापसहेड़ा क्षेत्र में एक सुनसान जगह पर लिफ्ट लेकर एक युवती ने साथियों के साथ एक शख्स से डिजायर कार लूट ली. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी. खास बात यह है कि युवती ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए पहले सुनसान जगह पर कार चालक से लिफ्ट ली और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर नापाक इरादे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गईं.
इस मामले पीड़ित शख्स की शिकायत पर कापसहेड़ा पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द आरोपियों को दबोच लिया जाएगा.
दरअसल, सुरेश कुमार सपरिवार नजफगढ़ में रहता है. वह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार किराए पर चलाता है. अपनी शिकायत में सुरेश दिल्ली पुलिस को बताया कि वह 9 दिसंबर तड़के यानि करीब तीन बजे गुरुग्राम से कार लेकर घर की ओर जा रहा था. देर रात करीब तीन बजे बिजवासन फ्लाईओवर के पास सुनसान जगह पर उसने एक युवती को खड़ी देखा. युवती ने उसे रुकने का इशारा किया. कार रोकने पर युवती ने उसे कुछ दूर के लिए लिफ्ट देने के लिए कहा. पीड़ित शख्स ने सहायता करने के मकसद से युवती को कार में बिठा लिया. कुछ दूरी जाने के बाद बातचीत के दौरान युवती ने कार चालक सुरेश को दोबारा वहीं छोड़ने के लिए कहा. जहां से वह कार में सवार हुई थी.
युवती ने लूट की घटना को ऐसे दिया अंजाम
युवती के कहने पर पीड़ित शख्स कार को युटर्न कर वापस वहीं ले गया जहां से वो कार में सवार हुई थी. वह युवती को कार से उतार ही रहा था कि दो युवक वहां आ गए और एक ने सुरेश के कमर में चाकू लगा दिया और कार को लेकर चलने के लिए कहा. फ्लाईओवर से नीचे कार उतारने के बाद पीड़ित कार से नीचे उतर गया और पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी देने लगा. इसी दौरान बदमाश नीचे उतरे और सुरेश की जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद बदमाशों ने उससे पर्स, नकदी, मोबाइल फोन और दस्तावेज लूट लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद उसकी कार लेकर छावला की ओर भाग गए.
कार चालक से हुई ये भूल
मार्क करने वाली बात यह है कि कार चालक ने पहले तो युवती को लिफ्ट दिया और उसे वहीं छोड़ने के लिए राजी हो गया जहां से उसने युवती को लिफ्ट दिया था. यहां पर सवाल यह है कि कार चालक रात के तीन बजे का समय होने के बावजूद ऐसा क्यों किया. यही वजह है कि पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : Delhi Crime News: दिल्ली में पीट-पीटकर युवक की हत्या, पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार