Delhi: बहन की शादी और पिता का कर्ज उतारने के लिए युवक ने बनाया लूट का गजब प्लान, ऐसे पकड़ गया
Delhi Crime: दिल्ली में अपनी बहन की शादी और पिता का कर्ज उतारने के लिए युवक ने अपने मालिक को लूटने का प्लान तैयार किया. इस प्लान में आरोप ने अपने भाई और साथियों को भी शामिल कर लिया.
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने अपने मालिक को लूटने वाले एक 20 वर्षीय युवक और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने बहन की शादी और पिता का कर्ज चुकाने के लिए 14.5 लाख रुपये लूट की योजना बनाई थी. आरोपियों की पहचान मुकुंदपुर के रहने वाले गौतम, उसके भाई गुड्डु (23) कुणाल (23) और शकूरपुर निवासी सुमित (19) के रूप में हुई है. वहीं एक अन्य आरोप रोहित अभी फरार है.
प्लानिंग के तहत दिया लूट को अंजाम
डिप्टी पुलिस कमीश्नर (उत्तर-पश्चिम) जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि शनिवार को शिकायतकर्ता नमन और उसका ड्राइवर गौतम एक ऑटोरिक्शा में हैदरपुर जा रहे थे और एक बोरी में 14.5 लाख रुपये ले जा रहे थे. इस दौरान जब वे प्रेमबाड़ी अंडरपास के पास कस्तूरबा गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान के पास पहुंचे तो उनके ऑटोरिक्शा को एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी. मोटरसाइकिल पर सवार लोग सड़क पर गिर गए और नमन और गौतम से बहस करने लगे. हंगामे के दौरान दो आरोपियों ने पैसे की बोरी चुरा ली और मौके से भाग गए. नमन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन आरोपियों की पहचान नहीं की जा सकी.
11.56 लाख रुपये और डकैती में इस्तेमाल बाइक बरामद
जितेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि पुलिक को गौतम की मामले में शामिल होने का संदेह हुआ. इसके बाद पुलिस ने गौतम से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अपराध को अंजाम देने की बात कबूल की. पुलिस ने 2 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि उनके पास से 11.56 लाख रुपये और डकैती में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं.
आरोपी रोहित की तलाश जारी
गौतम को सालभर पहले नमन ने नौकरी पर रखा था. उसने बताया कि उसका परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है, इसलिए उसने अपराध का रास्ता अपनाया. उसी ने गुड्डू को पैसों के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद अपराध में गुडडू ने सुमित, कुणाल और रोहित को शामिल किया. पुलिस आरोपी रोहित की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Delhi: 'दिल्ली में गैंगवार होते हैं', संजय सिंह का कानून व्यवस्था को लेकर PM मोदी पर निशाना