Nabi Prophet Muhammad News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जामिया नगर इलाके के रहने वाले एक युवक को नबी (पैगंबर मोहम्मद) के खिलाफ सोशल मीडिया स्टेटस पर लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी की उम्र करीब 28 साल है. उसने सोशल मीडिया पर नबी के खिलाफ एक पोस्ट साझा किया है, जिसका स्टेटस वायरल हो गया है.
युवक का पोस्ट वायरल होने के बाद जामिया नगर के लोगों ने इसके विरोध में थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. नबी (Prophet Muhammed ) के खिलाफ पोस्ट साझा करने का आरोपी मुस्लिम धर्म को मानने वाला है. उसका नाम अरमान है.
गाजियाबाद में मचा था बवाल
बता दें कि दिल्ली सटे गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद ने प्रोफेट मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर विवादित बयान दिया था. इसके बाद गाजियाबाद में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ था. वेस्ट यूपी के मुजफ्फरनगर में भी एक शख्स ने फेसबुक पर प्रोफेट मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
मुजफ्फरनगर में भी इस बात को लेकर हजारों की तादाद में मुस्लिम सड़कों पर उतर आए थे. इस मसले पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फेसबुक पोस्ट के खिलाफ विरोध दर्ज कराया था.
इसी तरह आठ अक्टूबर 2024 को बहराइच के नानपारा के रहने वाले एक लड़के ने फेसबुक ग्रुप पर पैगंबर मोहम्मद पर अभद्र टिप्पणी की थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हुई तो लोग सड़कों पर उतर आए. इस मामले में प्रदर्शनकारी आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे. नाराज लोगों ने आरोप लगाया था कि नबी की शान में इस तरह की टिप्पणियां धार्मिक भावनाओं को आहत करती हैं.
Delhi Nyay Yatra: 'दिल्ली के लोग इस बार चाहते हैं सियासी बदलाव', देवेंद्र यादव का बड़ा दावा