दिल्ली में मेला घूमने आए युवक की हत्या, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने उतारा मौत के घाट
Delhi News: उत्तम नगर मेट्रो पिलर नम्बर 656 के पास 4-5 बदमाशों ने युवक को घेरकर पैसे की मांग की. पैसे देने से इनकार करने पर बदमाश ने चाकू निकाल कर युवक की गर्दन पर वार कर दिया.
Delhi Crime News: दिल्ली में मेला घूमने आये युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. घटना उत्तम नगर इलाके की है. मृतक की पहचान 18 वर्षीय मोनू के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि कल रात बदमाशों ने चाकू से युवक पर हमला कर दिया. बदमाशों की नीयत लूटपाट की थी. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. हमले में घायल युवक को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया.
दोस्त संग मोनू मेरठ के किठौर इलाके से मेला घूमने दिल्ली आया था. अधिकारी ने बताया कि 31अगस्त की रात 11:15 बजे पीसीआर कॉल से उत्तम नगर थाने की पुलिस को लूट के प्रयास की सूचना मिली थी. बताया गया कि 4-5 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि मोनू नामक युवक को घायल अवस्था में डीडीयू अस्पताल ले जाया गया है.
चाकू मारकर युवक की हत्या
मोनू पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया गया था. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत लूट और हमले से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. छानबीन में पुलिस को जानकारी मिली कि युवक खाना खाने जा रहा था. उत्तम नगर मेट्रो पिलर नम्बर 656 के पास 4-5 बदमाशों ने युवक को घेरकर पैसे की मांग की. पैसे देने से इनकार करने पर एक बदमाश ने चाकू निकाल कर मोनू की गर्दन पर वार कर दिया.
इलाज के लिए मोनू नामक युवक को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया था. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मोनू को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया. सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मोनू की मौत हो गयी. मोनू की मौत के बाद पुलिस ने हत्या की धारा भी जोड़ दी है. मामले की जांच पुलिस कर रही है. इलाके के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है. पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
अब AAP पार्षद रामचंद्र ने जारी किया वीडियो, बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप- 'मुझे अपने ऑफिस ले जाकर...'