Delhi News: दिल्ली में तीन नाबालिगों ने शख्स को उतारा मौत के घाट, फिर शव को लगा दी आग, इसलिए दिया वारदात को अंजाम
Delhi Minors Kill Man: पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार 21 दिसंबर की रात को हुई जब मृतक की पहचान आजाद अहमद के रूप में हुई, जिसे आरोपियों ने निज़ामुद्दीन बस्ती इलाके में बुलाया था.
![Delhi News: दिल्ली में तीन नाबालिगों ने शख्स को उतारा मौत के घाट, फिर शव को लगा दी आग, इसलिए दिया वारदात को अंजाम delhi youth beaten boys kill man body afire revenge sexual assault police detained three minors Delhi News: दिल्ली में तीन नाबालिगों ने शख्स को उतारा मौत के घाट, फिर शव को लगा दी आग, इसलिए दिया वारदात को अंजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/20/bda7dc2b03a97559b8dfa11af77fdf3f1703076505521367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Murder News: दिल्ली पुलिस ने रविवार को बताया कि तीन नाबालिगों ने 25 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी. व्यक्ति ने कथित तौर पर उनमें से एक का यौन उत्पीड़न किया था. नाबालिगों ने सबूतों को नष्ट करने के लिए मृतक को जलाने की कोशिश की थी. मृतक की पहचान आजाद के रूप में हुई है. नाबालिगों ने कहा कि आजाद ने उनमें से एक का कई मौकों पर यौन उत्पीड़न किया था. हजरत निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन ने आजाद को 'बुरा चरित्र' वाला घोषित किया था.
पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल स्टाफ द्वारा तीन संदिग्धों को पकड़े जाने की सूचना मिली थी. दक्षिण-पूर्व के डीसीपी राजेश देव ने कहा, ''नाबालिगों ने खुलासा किया कि उन्होंने उसी इलाके के निवासी आजाद नामक एक व्यक्ति की हत्या कर दी है और उसका शव खुसरो पार्क में पड़ा है.''
शव को संरक्षण के लिए एम्स ले जाया गया
उनके कबूलनामे के बाद जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां एक अधजला शव पड़ा हुआ पाया. क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को संरक्षण के लिए एम्स ले जाया गया. पूछताछ करने पर तीनों ने खुलासा किया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे उन्होंने आजाद की हत्या कर दी थी, क्योंकि उसने उनमें से एक का कई बार यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की थी. बदला लेने के लिए उन्होंने बेरहमी से हमला किया और उसकी हत्या कर दी.
सबूत मिटाने के लिए किया ये काम
डीसीपी ने आगे कहा कि उन्होंने मृतक की पहचान और सबूत मिटाने के लिए शव को सूखी घास और कपड़ों की मदद से जलाने की भी कोशिश की. पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किए गए खुखरी जैसा हथियार, पत्थर और एक लकड़ी की छड़ी बरामद की है.
ये भी पढ़ें: JNU Student Protest: प्रदर्शन पर रोक के आदेश के खिलाफ जेएनयू छात्रों का प्रदर्शन, निकाला मशाल जुलूस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)