Delhi Latest News: दिल्ली में 'छावा' पिक्चर देखने के बाद कुछ लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार (22 फरवरी) को बवाल मचाया. इन लोगों ने अकबर, बाबर और हुमायूं रोड का नाम ​बदलने की मांग की है. उपद्रवियों ने बाबर रोड के साइन बोर्ड पर कालिख भी पोत दी. लोगों ने कहा कि अकबर बाबर हुमायूं के नाम को सड़कों से हटाएं. ये हमारे ऊपर हमारे कलंक हैं. इन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ बहुत गलत किया था. 


दिल्ली में हिंदू सेना ने 14 सितंबर 2019 को भी बाबर रोड के साइन बोर्ड को काले रंग से पोत दिया था. साथ ही इसका नाम भारतीय व्यक्ति के नाम पर रखने की मांग की थी. हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने उस समय कहा था सरकार अकबर-बाबर रोड का नाम बदले. इस रोड का नाम विदेशी आक्रमणकारियों के नाम पर है. 


'छावा' ने 7 दिन के अंदर की 200 करोड़ की कमाई 


दरअसल, लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'छावा' कुछ दिनों से सुर्खियों में है. फिल्म 'छावा' 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी. अभिनेता विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं. फिल्म रिलीज होने के एक सप्ताह के अंदर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. 


फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की भूमिका को प्रभावी तरीके से पेश किया है. दर्शक फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं. फिल्म की दमदार कहानी ने भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है. फिल्म 'छावा' की अग्रिम बुकिंग में 5 लाख टिकटें भी बिक गईं हैं. इस फिल्म का कुल बजट 130 करोड़ है. साल 2025 की शुरुआत बॉलीवुड ने 'छावा' के साथ जोरदार तरीके से की है. 



'अरविंद केजरीवाल के इस काम से मैं परेशान हो गया था', अन्ना हजारे ने बताया दिल्ली में क्यों हारी AA