Delhi News: दिल्ली में एक फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के एक समूह ने 19 वर्षीय व्यक्ति को एक मोबाइल फोन चोरी करते हुए पकड़े जाने के बाद उसकी कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई की जिससे युवक की जान चली गई. पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना शनिवार को उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में हुई. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी ज्ञानी (36) को रविवार को गिरफ्तार किया गया. उसने इजहार को फोन चोरी करते हुए पकड़े जाने के बाद उसके बाल भी काट दिए थे.
शरीर पर था चोट का निशान
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि सराय रोहिल्ला पुलिस थाने के शहजादा बाग में सड़क पर एक शव पड़ा होने की सूचना दी गयी. मृतक के शरीर पर चोटों के कई निशान थे और उसके कटे हुए बाल आसपास बिखरे हुए थे. डीसीपी ने कहा, "जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे पता चला कि शनिवार को इजहार सुबह-सुबह करीब चार बजे फैक्ट्री में घुसा और उसने एक मोबाइल फोन चुराया लेकिन ज्ञानी ने उसे पकड़ लिया."
बेल्ट से पीटकर की गई थी हत्या
पुलिस ने बताया कि ज्ञानी उसे फैक्ट्री के बाहर घसीटकर लाया, जहां उसने और अन्य लोगों ने लात-घूंसों, प्लास्टिक के पाइप और बेल्ट से उसकी पीट-पीटकर कथित तौर पर हत्या कर दी. कलसी ने कहा कि जांच के दौरान ज्ञानी ने बताया कि उसने अन्य मजदूरों के साथ मिलकर इजहार की बेरहमी से पिटायी की और उसे सबक सिखाने के लिए उसके बाल भी काट दिए थे. इसके बाद ज्ञानी ने कैंची फैक्ट्री में छिपा दी.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी है. भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य छिपाना या गलत सूचना देना) और 34 (साझा मंशा) के तहत एक मामला दर्ज किया है. फैक्ट्री के एक मजदूर के बयान पर चोरी के आरोप में इजहार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.