Delhi Crime News: दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में युवक की लाठी-डंडों और रॉड से पिटाई की गई. मारपीट में घायल युवक के जख्मों पर हैवानों ने नमक छिड़ककर बाइक भी गुजार दी. बीच सड़क पर हैवानियत से दिल नहीं भरा. बदमाशों ने युवक के प्राइवेट पार्ट को भी कुचल दिया. खूनी खेल को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार गये. हैरानी की बात है कि राहगीर तमाशबीन बने रहे. भीड़ में से किसी ने भी युवक को बदमाशों के चंगुल से बचाने की कोशिश नहीं की.
पुलिस को घटना की सूचना पीसीआर कॉल से मिली. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू की. तब तक युवक को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 26 वर्षीय करण के तौर पर हुई. पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया. पकड़े गये आरोपियों में एक नाबालिग और एक महिला शामिल है.
राजधानी में बीच सड़क दरिंदगी
जघन्य हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है. डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि करण उत्तम नगर इलाके का घोषित बैड करेक्टर था. करण के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामले दर्ज थे. डीसीपी के मुताबिक 18 मई की रात पुलिस को सूचना मिली कि पीट-पीट कर युवक की हत्या कर दी गयी है. सूचना का संज्ञान लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद युवक को सफदरजंग अस्पताल ले जाए जाने का पता चला. अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को युवक की मौत का पता चला.
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ की. लोगों से पूछताछ में आरोपियों का सुराग नहीं मिला. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज जब्त कर खंगालना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से आरोपियों का पता चल गया. हरकत में आई पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर अगले दिन तीन आरोपियों को दबोच लिया. 19 मई को पकड़ये गये आरोपियों में 27 वर्षीय रोहित, 30 वर्षीय मैनी देवी और नाबालिग शामिल है.
पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया कि करण और रोहित के बीच दिसंबर महीने से झगड़ा चल रहा है. रोहित के घर दिसंबर में चोरी हुई थी. रोहित को करण पर चोरी का शक था. दोनों के बीच पहले झगड़ा भी हो चुका है. करण ने लिखित में माफी मांगने के बाद आना जाना बंद कर दिया था. 18 मई को करण रोहित के इलाके में देखा गया. रोहित ने करण के साथ मारपीट शुरू कर दी. साथियों ने भी मारपीट में रोहित का साथ दिया. आखिरकार करण के साथ हैवानियत जानलेवा साबित हुई. बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस, स्पेशल स्टाफ और एएटीएस को लगाया गया है.
'स्वाति मालीवाल वाला षड्यंत्र विफल होने के बाद अब BJP...', सीएम केजरीवाल को लेकर AAP का बड़ा दावा