'बीजेपी संविधान विरोधी...', अंबेडकर मुद्दे पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में किया प्रदर्शन
Delhi Congress Protest: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान को लेकर हंगामा जारी है. इंडियन यूथ कांग्रेस ने रायसीना रोड पर प्रदर्शन किया.
Delhi Youth Congress Protest: बाबा साहब अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान दिए गए बयान को लेकर लगातार हंगामा हो रहा है. इंडियन यूथ कांग्रेस की ओर से इस मामले को लेकर रायसीना रोड पर प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस ने देश भर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. भारतीय युवा कांग्रेस ने आज बाबा साहब आंबेडकर के लिए गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
इस प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए युवा कांग्रेस के कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए जिसके बाद उन्होंने वहां विरोध प्रदर्शन किया, दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर सभी कार्यकर्ताओं को कार्यालय के बाहर ही रोक दिया.
इस दौरान भारी पुलिसबल और अर्धसैनिक बल भी एहतियात के तौर पर सुरक्षा के लिए तैनात नज़र आया. प्रदर्शन में दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकरा समेत कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि भाजपा की नियत अंबेडकर और संविधान विरोधी है. उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह ने बाबासाहेब का अपमान किया है, और ये सब पूरी दुनिया ने देखा है. उदय भानु चिब ने कहा कि उन्हें देश से माफ़ी मांगनी होगी. दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकरा ने कहा कि गोडसे और सावरकर के विचारकों द्वारा डॉ अंबेडकर को सम्मान कभी नहीं मिला है. कांग्रेस पार्टी ने पहले मंत्रिमंडल में बाबा साहब को जगह दी थी.
यूथ कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट अमित डेढा कहते हैं कि ये बयान अमित शाह की सोच को दर्शाता है. ये बयान आपत्तिजनक है. अंबेडकर लाखों करोड़ों लोगों के लिए भगवान हैं. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कहते हैं कि ये राजनीति नहीं है, अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए. वो चाहते हैं ये देश मनुस्मृति से चले लेकिन हमारा देश बाबा साहब के बनाए संविधान से चलता है. ये बाबा साहब का , संविधान का अपमान है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Fraud: ऑनलाइन निवेश पर आकर्षक रिटर्न का झांसा देकर 23 लाख की ठगी, कोलकाता से एक गिरफ्तार