Noida Water Park Death: नोएडा GIP मॉल वॉटर पार्क में युवक की अचानक मौत, दोस्तों ने बताया-'स्लाइडिंग कर नीचे आते ही...'
Noida Water Park Death News: अपर पुलिस उपायुक्त मनीष मिश्र के मुताबिक दिल्ली निवासी धनंजय माहेश्वरी ने स्लाइडिंग के बाद परेशानी की शिकायत की थी. उसके कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई.
Noida GIP Mall Water Park: दिल्ली से सटे नोएडा के एक वॉटर पार्क में रविवार को एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. नोएडा पुलिस ने बताया कि घटना सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी मॉल के वॉटर पार्क की है. परिजनों ने वॉटर प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मौके पर पहुंची नोएडा पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि दिल्ली के आदर्श नगर निवासी धनंजय माहेश्वरी (25) अपने दोस्त अंशुल गुप्ता, राघव गुप्ता, सागर गुप्ता और पीयूष लांबा के साथ यहां पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि जैसे ही माहेश्वरी ‘स्लाइडिंग’ कर नीचे आने पर उन्होंने सांस लेने में परेशानी की शिकायत की. उन्हें एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. नोएडा पुलिस आगे की जांच हर पहलू को ध्यान में रखते हुए कर रही है."
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: ADCP Manish Beshra says, "A 25-year-old named Dhananjay Maheshwari came to a waterpark with four of his friends. After sliding, Dhananjay faced difficulties in breathing... Later he was taken to a hospital via ambulance, where he was declared… pic.twitter.com/RVuLmrWcWL
— ANI (@ANI) April 7, 2024
एडीसीपी मनीष मिश्रा ने ये भी कहा कि डूबने की बात गलत है परिवारजन मौके पर मौजूद हैं. पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
परिजनों का गंभीर आरोप
इस मामले में देर शाम मृतक युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि धनंजय माहेश्वरी के पैर और कमर पर चोट के निशान थे. अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच पुलिस कर रही है.
व्हील चेयर लाने में लगा दिए 20 मिनट
धनंजय के पिता संजय महेश्वरी और परिवार के अन्य सदस्यों GIP Mall के प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का दावा है कि धनंजय को सांस नहीं ले पा रहा था. वाटर पार्क स्टाफ ने wheel chair लाने में ही 20 मिनट लगा दिए. मॉल की एम्बुलेंस में एक oxygen मास्क तक नहीं था. मौके पर फर्स्ट ऐड भी नहीं मिल पाया.
वीडियो शेयर कर किया ये दावा
मृतक के परिजनों ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें धनंजय के शरीर पर हल्के चोट के निशान भी देखे जा सकते हैं. हालांकि, चोट कैसे लगी या मॉल प्रबंधन की कितनी लापरवाही थी, इस पूरे मामले की जांच अभी पुलिस कर रही है.
Delhi Weather: दिल्ली के लोगों को सताने लगी गर्मी, 13 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम? IMD का अलर्ट