Delhi Crime News: 2 लाख की EMI न चुकाने पर दोस्त को किया अगवा, शराब पिलाने के बाद कर दिया कत्ल, फिर परिजनों से मांगी...
Delhi Crime: करावल नगर निवासी गीता की ओर से शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने नितिन की खोजबीन शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने गंगानगर से आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में दोस्ती के नाम पर दगा देने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में करावल नगर से लापता एक युवक को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. खबर यह है कि एक युवक ईएमआई का दो लाख रुपये चुकाने में विफल रहा था. इस बीच एक बेटी का पिता बनने के बाद वो आर्थिक तंगी में भी आग गया. इससे पार पाने के लिए उसने अपने एक अन्य साथी की मदद से दोस्त को पहले अगवा किया. फिर शराब पिलाने के बाद उसकी हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया.
चौंकाने वाली बात यह है कि इसके उसने दोस्त के परिजनों से अगवा करने के नाम पर दो लाख रुपये फिरौती की मांग की. पीड़ित परिवार से शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की तहकीकात की. काफी मगजमारी के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लापता युवक का शव रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया है. अब दिल्ली पुलिस आरोपी के दूसरे साथी की तलाश करने में जुटी है.
दरअसल, दिल्ली के करावल नगर क्षेत्र निवासी गीता ने पुलिस से की शिकायत में बताया था कि उसका भाई नितिन 19 सितंबर की शाम से लापता है. 20 सितंबर की सुबह उसके फोन पर एक नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने भाई नितिन को छोड़ने के बदले 2 लाख रुपए फिरौती की मांग की. मामले में जांच के बाद पुलिस टीम ने मृतक नितिन के एक दोस्त सचिन को राजस्थान के गंगानगर से गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस से पूछताछ में सचिन ने पुलिस को घटना के बारे में सारी जानकारी उगल दीत्र.
ईएमआई न चुका पाने से था परेशान
पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने मृतक नितिन का शव गाजियाबाद के बेहटा हाजीपुर रेलवे स्टेशन पास की झाड़ियों से बरामद कर लिया. फिलहाल, हत्यारोपी सचिन का एक साथी अरुण अभी फरार चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि सचिन ने अपनी मोटरसाइकिल ईएमआई की किश्तें चुकाने में विफल रहा था. इसके बाद उसने अरुण के साथ मिलकर दोस्त नितिन का अपहरण करने और उसके परिवार से 2 लाख रुपये वसूलने की साजिश रची.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के जंगपुरा में शोरूम की दीवार तोड़कर 25 करोड़ उड़ाए, CCTV खंगाल रही पुलिस