Delhi Murder Case: बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में मेट्रो स्टेशन के नजदीक शनिवार (9 नवंबर) की रात को एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. एक शख्स को कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर इस वारदात को अंजाम दियास. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक हमलावरों ने करीब 6 राउंड फायर किए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
दिल्ली पुलिस ने मृतक की पहचान अमित लाकड़ा के तौर पर की है. सूत्रों के मुताबिक घटना वाली जगह से थोड़ी ही दूर पर अमित का घर है. आपको बता दें कि अमित लूट के मामले में तिहाड़ जेल में बंद था. वह हाल ही में जेल से बाहर आया था.
गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हत्या गैंगवार की वजह से हुई या इसकी वजह निजी दुश्मनी है. अमित की क्रिमिनल हिस्ट्री की वजह से पुलिस को हत्या के पीछे गैंगवार का हाथ होने की आशंका है.
क्या पुलिस का खौफ खत्म हो गया?
दिल्ली में फायरिंग की लगातार घट रही घटनाओं से कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल जरूर उठने लगे हैं. बीती घटनाओं की बात करें तो शुक्रवार रात से शनिवार तक 24 घंटे में दिल्ली में फायरिंग की तीन बड़ी घटनाएं घटी हुई हैं, जिनमें दो लोगों की मौत भी हो गई है. जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. बड़ा सवाल यह है कि क्या अपराधियों के जेहन से पुलिस का खौफ खत्म हो गया?
बता दें कि दिल्ली में आपराधिक वारदातों को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली पुलिस इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.
दिल्ली में LG वीके सक्सेना ने स्कूलों को दी बड़ी राहत, अब आसानी से हो सकेगा अपग्रेडेशन, SOP जारी