Delhi Police Detain YouTuber Prince: दिल्ली के ट्रैफिक नियमों का परवाह किए बगैर फिल्मी अंदाज में नेशनल हाईवे 24 पर  जन्मदिन मनाना राष्ट्रीय राजधानी निवासी यूट्यूबर प्रिंस को चार माह बाद महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पांडव नगर निवासी यूट्यूबर को हिरासत में ले लिया है. यूट्यूबर प्रिंस से पूछताछ  की जा रही है. 


यूट्यूबर को हिरासत में लेने के बाद दिल्ली पुलिस प्रिंस दीक्षित के उन दोस्तों की तलाश कर रही है जो 16 नवंबर 2022 को उसके प्रिंस के जन्मदिन पर उनके साथ मिलकर सड़क पर हंगामा कर रहे थे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी लोग तरह—तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इस घटना को यूट्यूबर की अकड़ बता रहे हैं तो कुछ का कहना है अब दिल्ली पुलिस वाले उसका हिसाब चुकता करेंगे. 


 






दरअसल, यूट्यूबर ​प्रिंस से जुड़े इस वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि वो कुछ लोगों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए पांडव नगर के पास नेशनल हाईवे-24 पर कारों के काफिले के साथ पहुंच गया था. वीडियो में प्रिंस को कार की छत पर खड़े होकर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए देखे जा रहे हैं. इस तरह से नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक को जाम कर जन्मदिन मनाना ट्रैफिक नियमों का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन है. इससे न केवल नियमों का धत्ता बताने का प्रयास है, बल्कि इसका लोगों मैसेज भी बहुत खराब होता है. 


YouTuber ने फालोअर्स से की इस बात की अपील


फिलहाल, दिल्ली पुलिस की पूछताछ में प्रिंस ने बताया कि यह वीडियो 16 नवंबर 2022 को उनके जन्मदिन पर शूट किया गया था. पूछताछ में यूट्यूबर प्रिंस ने दिल्ली पूलिस को बताया कि यह वीडियो 16 नवंबर 2022 को अपने जन्मदिन पर कार की छत पर खड़े होकर एनएच 24 से शकरपुर जाते समय शूट किया गया था. साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया. यूट्यूबर के बयान से साफ है कि उसने ऐसा कर अपराध किया है. यही वजह है कि यूट्यूब ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद फॉलोअर्स से इस तरह की हरकत न करने की अपील की है. 


यह भी पढ़ें: Kanjhawala Case: अंजलि का परिवार दिल्ली विधानसभा के बाहर देगा धरना, केजरीवाल सरकार पर एक भी वादा पूरा न करने का लगाया आरोप