Delhi: सड़क पर स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, यूट्यूबर उत्कर्ष सोलंकी की गाड़ी जब्त, केस दर्ज
Delhi News: यूट्यूबर के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं. बिना पुलिस के खौफ के ये स्टंट करता हुआ वीडियो बनाकर शेयर करता था. दिल्ली पुलिस की टीम ने छतरपुर एनक्लेव इलाके में इसे रोका.
Youtuber Utkarsh Solanki: खतरनाक कार स्टंट करके वीडियो बनाना और फिर उसे सोशल मीडिया पर डालना एक शख्स को महंगा पड़ गया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसकी गाड़ी को जब्त कर लिया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उसका चालान भी किया गया. दरअसल, कार से खतरनाक स्टंट करने वाला युवक उत्कर्ष सोलंकी एक यूट्यूबर है और वहां उसके लाखों फॉलोवर भी हैं. वो अक्सर गाड़ी से स्टंट कर उसे सोशल मीडिया पर डालता रहता है.
कभी कार के ऊपर बैठकर स्टंटबाजी करना तो कभी, हाथों में पिस्टल लहरा कर वीडियो बनाना और तो और दिल्ली के व्यस्त सड़क पर ट्रैफिक नियम को तोड़ते हुए स्टंट करना, आखिरकार यूट्यूबर को महंगा पड़ गया. उसके वायरल हो रहे वीडियो में वो दिल्ली की सड़कों पर अलग-अलग स्टंट करता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर उत्कर्ष सोलंकी के नाम का अकाउंट है, जिसके वीडियो देखने वाले हजारों की संख्या में हैं.
यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह यूट्यूबर कार पर स्टंट करता हुआ वीडियो बनाकर डालता था. इसे ना तो पुलिस का खौफ था ना ही ट्रैफिक नियमों की परवाह. हैरानी की बात यह है कि यह सारी स्टंटबाजी देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर होता था.
वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता था
दिल्ली में रात के बाद यह यूट्यूबर अलग-अलग गाड़ियों को अवैध तरीके से अपग्रेड करके दिल्ली की सड़कों पर निकलता था और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता था. सोशल मीडिया पर इसके हजारों चाहने वाले हैं लेकिन इस यूट्यूबर की हालत तब बिगड़ गई जब छतरपुर एनक्लेव इलाके में दिल्ली पुलिस की टीम ने इसे रोका. मैदान गढ़ी थाने की पट्रोलिंग टीम छतरपुर एनक्लेव इलाके में घूम रही थी, तभी उसे 2 कार सस्पिसियस कंडीशन में दिखी. उसके बाद थाने की टीम ने जब पूछताछ की तो गाड़ी की और यूट्यूबर की सच्चाई खुलकर सामने आ गई.
वायरल वीडियो में 2 कार नजर आ रही है
वायरल हो रहे वीडियो में 2 कार नजर आ रही है. ब्लैक कलर की एक बीएमडब्ल्यू कार है तो दूसरी स्विफ्ट कार है. पीले कलर की कार अपनी करतूत को छुपाने के लिए यूट्यूब में इसका सारा रंग ऐसे बदला है जिससे किसी को पता भी ना चले कि सोशल मीडिया पर अवैध स्टंट करने वाला यह वही कार है. पुलिस की छानबीन में यह सामने आया कि दोनों ही कार में मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की परवाह न करते हुए कई तरह की तब्दीलिया की गई.
गाड़ी के नंबर प्लेट को लेकर भी चालबाजी करने की कोशिश की गई. एक तरफ स्विफ्ट कार में पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं लगा है तो वहीं बीएमडब्ल्यू कार में नंबर ऐसे लिखा गया है कि जब तक कोई गौर से ना पढे तो यह पढ़ने में भी नहीं आएगा. बीएमडब्ल्यू कार जो कि डीजल मॉडल है यह 10 साल से ज्यादा पुरानी कार है और इसके शीशे भी ब्लैक हैं. यानी दिल्ली में यह कार चलाना बिल्कुल भी मान्य नहीं है.
कई धाराओं के साथ मामला दर्ज
तमाम छानबीन के बाद दिल्ली पुलिस ने इन दोनों कार को जब्त करके मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कई धाराओं के साथ मामला दर्ज कर लिया. इस पूरे मामले में पुलिस की नाकामी कई जगह देखने को मिल रही है. एक तरफ कई महीने से यह यूट्यूबर दिल्ली की सड़कों पर स्टंट करके वीडियो डाल रहा था, लेकिन पुलिस को इसे पकड़ने में काफी वक्त लग गया. वहीं दूसरी तरफ एक वीडियो में यूट्यूबर हाथों में बंदूक लेकर लहरा रहा है, लेकिन पुलिस द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले में बंदूक को लेकर किसी तरह के धारा नहीं लगाई गई. ऐसा लगता है कि दिल्ली पुलिस ने खानापूर्ति करने के लिए बिना पूछताछ के इस गन को टॉय गन डिक्लियर कर दिया है.
Delhi Night Shelters: दिल्ली के रैन बसेरों की कैसी है हालत? यहां पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट