Delhi Zoo: दिल्ली (Delhi) के नेशनल जूलॉजिकल पार्क (National Zoological Park) में पिछले चार महीनों में 26 हिरण के बच्चों का इजाफा हुआ है. इसी के साथ चिड़ियाघर में 97 प्रजातियों की आबादी 1,236 हो गई है. 26 नए हिरण के बच्चों में 3 भारतीय हॉग हिरण, 3 चित्तीदार हिरण, दो भौंकने वाले हिरण, 16 काले हिरण, एक-एक संगाई, सांभर हिरण और भारतीय बारहसिंगा शामिल हैं. इनमें से भारतीय हॉग और संगाई को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) की रेड लिस्ट के अनुसार लुप्तप्राय प्रजातियों के कैटेगरी में रखा गया है.


नेशनल जूलॉजिकल पार्क के निदेशक धर्मदेव राय ने बताया कि हिरणों का प्रजनन आम तौर पर साल भर होता है. यह ज्यादातर मानसून से पहले होता है, ताकि खिलाने के लिए पर्याप्त हरा घास हो. हालांकि, सर्दी के मौसम में सर्वाइव करना मुश्किल कठिन होता है. उन्होंने कहा कि जानवरों को प्राकृतिक वातावरण प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जिसकी वजह से सफल प्रजनन हुआ है. धर्मदेव राय ने कहा कि जंगल में जानवर भोजन की तलाश में घूमते हैं और इसलिए उन्हें खाने की थाली परोसने के बजाय हम घास का एक गुच्छा लटकाते हैं, ताकि वे उन्हें पकड़ने के लिए कूद सकें.


ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने भगवान से की पार्टी की तुलना, बीजेपी बोली- जिसने शराब से ‘कमीशन’ लिया वह अपनी तुलना ‘कान्हा’ से कर रहा


वीकेंड पर आते हैं लगभग 11,000 से 13,000 पर्यटक


उन्होंने कहा कि चूंकि चिड़ियाघर में हिरण दोपहर के समय आराम करना पसंद करते हैं, इसलिए उन्हें सुबह और शाम के समय भोजन दिया जाता है. साथ ही आराम करने के लिए उचित पानी की आपूर्ति और छाया के लिए भी उपाय किए गए हैं. चिड़ियाघर में अब भारतीय हॉग हिरण की कुल आबादी 40, सांभर हिरण की 18, चित्तीदार हिरण की 40, संगाई हिरण की 56, भौंकने वाले हिरण की 95, काले हिरण की 106, दलदली हिरण की 10, सीका हिरण की कुल आबादी 1 हो गई है. वहीं व्हाइटबक 36 और भारतीय बारहसिंगा की संख्या चार हो गई है. इस बीच पिछले छह महीनों में दिल्ली के चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी अधिक रही है. यहां वीकेंड पर लगभग 11,000 से 13,000 पर्यटक आते हैं.


एक साल से ज्यादा समय तक बंद रहा था चिड़ियाघर


कोरोना मामलों की संख्या घटने पर 1 मार्च से चिड़ियाघर के खुलने के बाद शुरू में हर दिन पर्यटकों की संख्या लगभग 4,000 थी. हालांकि, जून में हर दिन आने वाले लोगों की संख्या की सीमा को हटा दिया गया था. गौरतलब है कि 2020 में कोरोना महामारी और बर्ड फ्लू के मामलों के कारण चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए एक साल से अधिक समय तक बंद रहा. इसे 1 अप्रैल, 2021 को कुछ समय के लिए फिर से खोल दिया गया, लेकिन दूसरी लहर के कारण दोबार बंद कर दिया गया. पिछले साल अगस्त में खुलने बाद, इसे इस साल की शुरुआत में बंद कर दिया गया था. आखिरकार इस साल 1 मार्च को नेशनल जूलॉजिकल पार्क ने फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था.


ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली के संपत्ति मालिक बेमेल सर्किल रेट से परेशान, प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने में आ रही मुश्किल, जानें- मामला