Delhi News: दिल्ली में कोरोना के केस लगातार (Delhi Corona Cases) बढ़ते जा रहे हैं, बावजूद इसके अगर आप दिल्ली के चिड़ियाघर (Delhi Zoo) जाने का प्लान बना रहे हैं या जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने दिल्ली (Delhi Govt.) के सभी मनोरंजक पार्क को बंद करने का फैसला लिया है, जिसके बाद बुधवार से चिड़ियाघर को भी बंद कर दिया गया है, इसके साथ ही ऑनलाइन टिकटों (Online Ticket Booking) की बिक्री भी बंद कर दी गई हैं ताकि पर्यटक यहां ना आ सके और वन्य जीवों को कोरोना से बचाया जा सके.
चिड़ियाघर दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध मनोरंजक स्थलों में से एक है. यहां पर भारी संख्या पर्यटक और स्थानीय लोग पहुंचते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से जिस तरह से दिल्ली में कोरोना के केसों में बढ़ोतरी देखी गई हैं उसके बाद कई बड़े फैसले लिए गए हैं. इससे पहले भी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद ये करीब 5 महीने तक लगातार बंद रहा. कोविड वेव हल्की होने पर पिछले साल अगस्त में इसे खोला गया था.
दिल्ली सरकार के अगले आदेश तक चिड़ियाघर बंद रहेगा. इसके साथ ही जानवरों की देखभाल के लिए खास इंतजाम किया गया है. कोरोना के खतरे से वन्य जीवों को बचाने के लिए जगह-जगह कीटनाशक छिड़काव किया जाएगा. इसके साथ ही उनकी देखभाल में लगे सभी कर्मचारियों का कोविड टेस्ट होगा. जिससे किसी भी तरह का संक्रमण जीवों से दूर रहे.