Delhi Zoo Open: देश राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना के केस कम होने के बाद दिल्ली का चिड़ियाघर (Delhi Zoo) पशु पक्षी प्रेमियों और पर्यटकों के लिए एक मार्च से खुल जाएगा। यह राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामले बढ़ने की वजह से करीब दो महीने से बंद है।
चार जनवरी को किया गया था चिड़ियाघर बंद
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि चिड़ियाघर को चार जनवरी को जनता के लिए बंद कर दिया गया था और इसकी वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट के लिए उपलब्ध लिंक को निष्क्रिय कर दिया गया था। प्रशासन ने सभी अनुभाग पर्यवेक्षकों को कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है क्योंकि चिड़ियाघर फिर से खुलने के लिए तैयार है। चिड़ियाघर एक अगस्त 2021 को आंगुतकों के लिए खोला गया था और तब यह कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से दो महीने से अधिक वक्त तक बंद रहा था। इससे पहले इसे मार्च 2020 में बंद कर दिया गया था जब महामारी की शुरुआत ही हुई थी। इसके बाद यह पिछले साल जनवरी में बर्ड फ्लू की वजह से बंद किया गया था।
दिल्ली में बुधवार को मिले 583 नए कोरोना मामले जबकि तीन मरीजों की हुई मौत
बुधवार को कोरोना के 583 नए मामले सामने आए तथा तीन और लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 1.05 प्रतिशत रही. दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,57,598 हो गए हैं और कुल मृतक संख्या 26,109 है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना के 498 नए मामले सामने आए थे तथा एक व्यक्ति की मौत हुई थी. मंगलवार को लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 0.96 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें-