Delhi Zoo: दिल्ली चिड़ियाघर को मिला नया डायरेक्टर, जल्द लाए जाएंगे नए जानवर, जानें कितनी की है टिकट
Delhi: कोरोना मामलों में गिरावट होने के साथ लोग घूमने के लिए बाहर निकल रहे हैं. इस बीच दिल्ली चिड़ियाघर में डायरेक्टर की नियुक्ति हुई है. वहीं चिड़ियाघर प्रशासन ने पर्यटकों के लिए कई तैयारियां की हैं.
Delhi Zoo Gets New Director: जहां करीब 2 महीने बाद दिल्ली का चिड़ियाघर (Delhi Zoo) पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है वहीं 2 साल बाद चिड़ियाघर के डायरेक्टर के पद पर स्थायी नियुक्ति भी हो गई है. दिल्ली के चिड़ियाघर के डायरेक्टर के पद पर साल 2006 बैच के आईएफएस अधिकारी धर्मदेव राय को नियुक्त किया गया है. करीब 15 साल वेस्ट बंगाल में अपनी सर्विस देने के बाद राजधानी दिल्ली के चिड़ियाघर में अपनी नियुक्ति को लेकर धर्मदेव राय ने एबीपी न्यूज़ के खास बातचीत की.
उन्होंने बताया कि दिल्ली का चिड़ियाघर बेहद ही पुराना चिड़ियाघर है और लोगों में इसकी बेहद लोकप्रियता है. परिवार और दोस्तों के साथ लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं और इस जगह पर ना केवल उन्हें अलग-अलग तरीके के जानवर और पक्षी देखने को मिलते हैं, बल्कि भरपूर हरियाली पेड़ पौधे इसका अनुभव भी उन्हें मिलता है, ऐसे में उनका यही लक्ष्य है कि इस चिड़ियाघर में ज्यादा से ज्यादा विकास हो, इसे आगे लेकर जाएं और लोगों के लिए और ज्यादा सुविधाजनक इसे बनाया जाए.
चिड़ियाघर में लाए जाएंगे ये जानवर
धर्मदेव राय ने बताया कि दिल्ली का चिड़ियाघर करीब 180 एकड़ में फैला हुआ है, और यहां पर अलग-अलग किस्म के जानवर हैं. ऐसे में हमारी यही प्राथमिकता रहेगी कि इन सभी जानवरों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध हो. यहां आने वाले पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं और सुरक्षा सुनिश्चित हो, इसके लिए आगे और काम किया जाएगा, उन्होंने कहा कि कई बार कई जानवर मर जाते हैं या फिर जो जानवर जोड़े में होते हैं उनका एक साथ ही नहीं रहता, तो ऐसे जानवरों के लिए हम और जानवर चिड़ियाघर में लेकर आएंगे, वहीं जो जानवर चिड़ियाघर में नहीं है जैसे कि जिराफ और जेब्रा आदि जैसे जानवर, उन्हें भी हम जल्द चिड़ियाघर में लेकर आएंगे.
इतने की है टिकट
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर की आर्थिक स्थिति को सुधारने को लेकर भी वह काम करेंगे, क्योंकि चिड़ियाघर में कई खर्चे हैं. जानवरों की देखरेख से लेकर उनके खानपान आदि और कर्मचारियों की सैलरी के साथ इस पूरे एरिया का सही तरीके से रखरखाव करना, आदि जिसको लेकर काम करेंगे. आर्थिक स्थिति को सुधारा जाएगा. रेवेन्यू बढ़ाने को लेकर हम आने वाले दिनों में चिड़ियाघर में एडवरटाइजिंग के लिए भी काम करेंगे जिसके लिए योजना बनाई जा रही है. वहीं मौजूदा समय में चिड़ियाघर की टिकट के जरिए कमाई होती है, अभी 4000 लोगों को प्रतिदिन चिड़ियाघर में एंट्री की अनुमति है जिसके लिए वयस्क का टिकट ₹80 और बच्चों के टिकट की कीमत ₹40 है.