Delhi Zoo: राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना वायरस (covid-19) के संक्रमण मामलों में वृद्धि को देखते हुए लगभग दो महीने तक बंद रहने के बाद दिल्ली चिड़ियाघर (Delhi Zoo) मंगलवार को आगंतुकों के लिए फिर से खुल गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

सुबह 8 बजे ही बिक गये 4 हजार टिकट
चिड़ियाघर को चार जनवरी को आम लोगों के लिये बंद कर दिया गया था और उसकी वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकटों की बिक्री भी रोक दी गई थी. एक अधिकारी ने कहा कि लिंक को कल रात फिर से सक्रिय कर दिया गया और जब चिड़ियाघर फिर से खुला तो सभी 4,000 टिकट सुबह साढ़े आठ बजे तक बिक चुके थे. उन्होंने कहा, ''चिड़ियाघर के बाहर टिकट काउंटर पहले ही बंद कर दिए गए हैं. इसलिए, लोगों से अनुरोध है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए दो से तीन दिन पहले ही केवल ऑनलाइन टिकट बुक करें. ''


Delhi MCD Election 2022: राज्य निर्वाचन आयोग ने MCD चुनाव को लेकर किया अहम फैसला, इस कारण हर बूथ पर बढ़ाए गए सौ वोटर


कोरोना का करना होगा पालन
चिड़ियाघर में एक दिन में केवल 4,000 आगंतुकों को दो स्लॉट - सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक और दोपहर साढ़े बारह बजे से शाम साढ़े चार बजे तक ही जाने की अनुमति है. चिड़ियाघर के फिर से खुलने पर प्रशासन ने सभी अनुभाग पर्यवेक्षकों को कोविड अनुकूल व्यवहार का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इससे पहले, महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड के मामलों की संख्या में वृद्धि के कारण बंद होने के दो महीने से अधिक समय बाद चिड़ियाघर को एक अगस्त को आगंतुकों के लिए फिर से खोल दिया गया था. मार्च 2020 में आगंतुकों के लिए चिड़ियाघर बंद कर दिया गया था जब कोविड-19 महामारी ने देश में पांव पसारना शुरू कर दिया था. इसके बाद, पिछले साल जनवरी में बर्ड फ्लू के खतरे के मद्देनजर इसे फिर से बंद किया गया था.


यह भी पढ़ें-


Delhi Covid-19: दिल्ली में 31 दिसंबर के बाद पहली बार सोमवार को नहीं हुई Corona से किसी की मौत, संक्रमण के मामले भी आए सबसे कम