Delhi Weather Today: लगभग 2 महीनों से भयंकर प्रदूषण झेल रहे दिल्ली के लोगों के लिए बुधवार (4 दिसंबर) का दिन बड़ी राहत लेकर आया. दिल्ली में लोगों ने बुधवार (4 दिसंबर 2024) को 50 दिन बाद स्वच्छ हवा में सांस ली. इस दौरान वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई, जिससे प्रदूषण से लोगों को राहत मिली. 


दिल्ली में पिछले 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI शाम को 4 बजे 178 दर्ज किया गया, जो मंगलवार को 268 दर्ज था. इससे पहले 15 अक्टूबर को AQI 198 के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया था. इससे पहले 15 अक्टूबर को एक्यूआई 198 के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया था. 


रोहिणी में अधिकतम  AQI 255


दिल्ली में गुरुवार को सुबह के समय रोहिणी में अधिकतम एक्यूआई 255, उत्तम नगर में 235, भलस्वा लैंडफिल में 234, द्वारका में 228, जनकपुरी 220 और बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक्यूआई 196 दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा कि शहर में बुधवार से सात दिसंबर तक तेज हवाएं चलने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि इसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है, जिसके कारण आठ दिसंबर से मध्यम कोहरा छाने लगेगा. 


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शेष केंद्रों ने ‘मध्यम’ वायु गुणवत्ता की सूचना दी. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है. 


तापमान औसत से ज्यादा 


आईएमडी के अनुसार स्वच्छ हवा के साथ दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 2.5 डिग्री अधिक है तथा दिन में आर्द्रता का स्तर 66 से 44 प्रतिशत के बीच रहा. 


मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है तथा अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 


AAP सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में रखी भगत सिंह को भारत रत्न देने की मांग, जानें क्या कहा?