Delhi AQI Today: दिल्ली में लोगों को वायु प्रदूषण से राहत मिलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. अगले पांच दिनों तक सुबह के समय दिल्ली धुंध की चादरों में​ लिपटी दिखाई देगी. तापमान में गिरावट का क्रम जारी है. बहुत जल्द लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेते देखे जाएंगे.


 इन इलाकों AQI बहुत खराब 


दिल्ली में मंगलवार सुबह मुंडका में 466, डीआईटी में 442, आनंद विहार में 438, न्यू सरुप नगर में 395, कोहट इन्क्लेव में 384, भलस्वा लैंडफिल में 368, एलआईसी कॉलोनी में 364, रोहिणी में 391, पूसा में 325, लोनी में 324, अलीपुर में 320, अशोक विहार में 318, द्वारका में 316, जनकपुरी में 306, हस्तसाल में 307, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 309, दिल्ली में सोमवार को सुबह धुंध की मोटी चादर छाई रही और वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही.


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार सोमवार सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 373 दर्ज किया गया. आंकड़ों के अनुसार शहर में वायु गुणवत्ता पर नजर रखने वाले 39 स्टेशन में से 11 ने 400 से अधिक एक्यूआई के साथ प्रदूषण का ‘गंभीर’ स्तर दर्ज किया.


सीपीसीबी के मुताबिक एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर ‘अत्यंत गंभीर’ माना जाता है.


तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना


भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकत तापमान 32.6 दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री ज्यादा है. दिल्ली में 10 नवंबर तक धुंध की चादर छाए रहेंगे.  मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 16 डिग्री रहने का पूर्वनुमान है.

 मौसम विभाग के मुताबिक तेज हवाओं के कारण दिवाली के बाद लोगों को मिली अस्थायी राहत के बावजूद, अब राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तर में लगातार वृद्धि जारी है. सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत दर्ज किया गया. 


दिल्ली में महिलाओं को कब से मिलेंगे 1000 रुपये? अरविंद केजरीवाल ने दे दिया अपडेट, बोले- 'मैं बहुत...'