Delhi Weather: चिलचिलाती धूप और गर्मी ने इस वक्त दिल्लीवासियों का जीना मुहाल कर दिया है. दिल्ली के सफदरजंग इलाके शनिवार को अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. सीडब्ल्यूजी गांव में 47.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, वहीं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शनिवार को सबसे गर्म स्टेशन रहा. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यूपी के बांदा के बाद देश में दूसरे नंबर पर सर्वाधिक तापमान (47.2 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया.


दिल्लीवासियों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत


हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक दिल्लीवासियों को मंगलवार को लू व गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 43.1  से 47.1  डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. पालम में 44.5 डिग्री  सेल्सियस, आयानगर में 44.6, मुंगेशपुर में 46 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स दिल्ली का एकमात्र ऐसा स्टेशन रहा जहां तापमान 47 डिग्री का आंकड़ा पार कर गया. शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सापेक्षित आर्द्रता 44% और 14% के बीच रही.


अगले कुछ दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ इस क्षेत्र को प्रभावित करने वाले है. मौसम विभाग ने कहा कि 4 और 5 मई को मई दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है. 3 से 6 मई के बीच लू की स्थिति से राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं तापमान के 41 डिग्री  सेल्सियस या उससे नीचे रहने की संभावना है.


5 मई को 40 डिग्री तक नीचे आ सकता है तापमान


आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि रविवार और सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, साथ ही अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है. हालांकि 4 मई को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है और 5 मई को 40 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है.


यह भी पढ़ें:


सावधान दिल्ली! आसमान से बरसती आफत लोगों को पहुंचा रही अस्पताल, डॉक्टरों ने दी ये सलाह


Cost of Living in NCR: आसान नहीं है कपल के लिए दिल्ली-एनसीआर में रहना, जानिए दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद में रहने के लिए कितनी चाहिए सैलरी