(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली वालों को आज भी प्रदूषण से राहत नहीं, AQI 400 के पार, जानें मौसम का हाल
Delhi Pollution: दिल्ली में दिवाली की रात से लगातार तेज हवा चलने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी धुंध से घिरी दिखी, जो सर्दी के आगमन का संकेत है. तीन दिनों से तापमान में भी गिरावट का क्रम जारी है.
Delhi AQI Today: दिवाली की रात से लगातार तेज हवा चलने के बावजूद दिल्ली में रविवार को वायु प्रदूषण का संकट पहले से ज्यादा गंभीर हो गया. रविवार की सुबह दिल्ली के अधिकांश इलाकों में धुंध छाई हुई थी. अब सुबह के समय घर से बाहर निकलने वालों को ठंड का अहसास होने लगा है.
रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक डीटीआई में 401, नरेला में 380, मुंडका में 379, न्यू सरुप नगर में 361, प्रशांत विहार में 359, पूसा में 358, कोहट में इन्क्लेव 348, एलाईसी कॉलोनी में 344, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में 343, रोहिणी में 343, बवाना भलस्वा डेयरी में 343, अलीपुर में 340, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 337, दीपाली में 325, द्वारका सेक्टर दस में 324, हरिनगर में 323, हस्तसाल में 316, आनंद पर्वत में 317, अशोक विहार में 311, डिफेंस कॉलोनी में 303, नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया में 318, आनंद लोक में 303 एक्यूआई दर्ज किया गया.
तापमान को लेकर IMD का अनुमान
मौसम विभाग ने रविवार (3 नवंबर) को सुबह कोहरा छाए रहने तथा दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
दिल्ली में शनिवार को प्रदूषण की स्थिति और खराब हो गई तथा वायु गुणवत्ता एक बार फिर से ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में पहुंच गई. हालांकि, इसमें सुबह के सुधार दिखा था. दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार शाम चार बजे 316 दर्ज किया गया, जो सुबह के 290 से अधिक है.
सुबह के समय ठंड का दिखने लगा असर
दिवाली की रात लोगों द्वारा पटाखों पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन किए जाने के बावजूद, अनुकूल हवाओं के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता अपेक्षा के अनुरूप ‘गंभीर’ श्रेणी में नहीं पहुंची. पिछले तिन दिनों से दिन और रात के समय धुंध के साथ तेज हवाएं राष्ट्रीय राजधानी को घेरे रहीं, जिससे सर्दी के आगमन का संकेत मिल रहा है.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर एक्यूआई को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है.
दिल्ली पुलिस ने 12 दिन बाद शख्स की हत्या का किया खुलासा, आरोपी निकला मृतक का सहयोगी