Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली में शीतलहर ( Cold Wave) के कहर से बुधवार को भी लोगों को राहत नहीं मिली. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गलन वाली ठंड को झेलने के लोग मजबूर हैं. ठंड के असर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के सफदरजंग (Safdarjung) में तापमान गिरकर 206 तक पहुंच गया है.भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.


आईएमडी के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आईजीआई एयरपोर्ट पालम में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि आयानगर में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार 21 से 25 जनवरी के बीच बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. 23 और 24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तर राजस्थान सहित उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी. हालांकि, 23 और 24 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम ओलावृष्टि होने की संभावना है.


एक बार फिर खतरनाक स्तर पर प्रदूषण   
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता 316 दर्ज किया गया. यानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब है. पूसा में एक्यूआई 318 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी के अंतर्गत आता है. लोधी रोड पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 245 पर पहुंच गया, जबकि आयानगर में यह 273 पर था. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के पूवार्नुमान के मुताबिक गुरुवार को शहर की हवा की गुणवत्ता और खराब होगी. बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच को संतोषजनक, 101 और 200 के बीच को मध्यम, 201 और 300 के बीच को खराब, 301 और 400 के बीच को बहुत खराब और 401 और 500 के बीच को गंभीर माना जाता है.


यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Winter Session: दिल्ली विधानसभा में यमुना का जल लेकर सदन पहुंचे बीजेपी विधायक, तीसरे दिन भी हंगामे के आसार