Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के लोगों को बहुत जल्द कूड़ों के पहाड़ (Mountains Of Garbage) से मुक्ति मिलने की संभावना है. एमसीडी (MCD) में आप की सरकार आने के बाद से लैंडफिल साइट से कूड़ा खत्म करने के काम में काफी तेजी आई है. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा करने के बाद कहा कि भलस्वा लैंडफिल साइट (Bhalswa Landfill Site) से तय लक्ष्य से अधिक गति से कूड़ा हटाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि हमने एमसीडी चुनावों के दौरान दिल्लीवालों से वादा किया था कि दिल्ली में मौजूद कूड़े के पहाड़ हटाएंगे. 


सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी के लोग इस काम में दिन-रात लगे हुए हैं. भलस्वा लैंडफिल साइट से 30 सिंतबर तक 14 लाख टन कूड़ा हटाने का टारगेट रखा गया था. यह खुशी की बात है कि एजेंसी ने तय लक्ष्य से अधिक 18 लाख टन कूड़ा हटा दिया है. जिस तेजी के साथ भलस्वा से कूड़ा हटाने का कार्य चल रहा है, इससे उम्मीद है कि 15 मई 2024 तक यहां से निर्धारित लक्ष्य 30 लाख टन के बजाय 45 लाख टन कूड़ा कम हो जाएगा. 


30 नहीं 45 लाख टन कूड़ा होगा कम


दिल्ली के सीएम ने कहा कि 15 मई 2024 तक 30 लाख टन कूड़ा कम करने का लक्ष्य दिया गया है. काम की गति को देखते हुए उम्मीद है कि 15 मई 2024 तक 30 लाख टन के बजाय 45 लाख टन कूड़ा कम हो जाएगा. बताया जा रहा है कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर करीब 60 से 65 लाख टन कूड़ा है. इसके अलावा इस लैंडफिल साइट पर प्रतिदिन 2 हजार टन नया कूड़ा भी आ रहा है. इसके लिए एक और एजेंसी हायर करने की प्रक्रिया चल रही है. ताकि दोनों एजेंसी मिलकर भलस्वा लैंडफिल साइट से सारा कूड़ा साफ कर सकें. 


35 एकड़ जमीन खाली हो जाएगी


सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का आदेश आएगा, उसके बाद स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव होंगे. स्टैंडिंग कमेटी के बिना सिफारिश के टेंडर नहीं किया जा सकता है. यह मामला कानूनी प्रक्रिया में फंसा हुआ है. इसका कुछ समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है. भलस्वा लैंडफिल साइट की कुल 72 एकड़ जमीन है. 45 टन कूड़ा हटाने के बाद करीब 35 एकड़ जमीन खाली हो जाएगी. 


यह भी पढ़ें: Delhi LPG cylinder Price Today: त्योहारी सीजन में दिल्ली वालों को माह के पहले दिन लगा झटका, आज से LPG सिलेंडर 209 रुपये हो गया महंगा