Delhi News: दिल्लीवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात, अगले हफ्ते तक डीटीसी को मिलेगी 100 नई इलेक्ट्रिक बसें
डीटीसी के बेड़े में बहुत जल्द 100 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल होने वाली हैं. इन इलेक्ट्रिक बसों में हर तरह की सुविधा मिलेगी. फिलहाल दिल्ली में 2 इलेक्ट्रिक बस चल रही हैं.
100 Electric Buses for DTC: दिल्लीवासियों को बहुत जल्द बड़ी सौगात मिलने वाली है. दरअसल, डीटीसी के बेड़े में बहुत जल्द 100 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल होने वाली हैं. इन इलेक्ट्रिक बसों में हर तरह की सुविधा मिलेगी. डीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली परिवहन निगम के बेड़े में अगल सप्ताह तक 100 नई इलेक्ट्रिक बस शामिल की जाएगी. फिलहाल दिल्ली में दो इलेक्ट्रिक बसे हैं अब इन वाहनों के जुड़ने के बाद इनकी संख्या 102 हो जाएगी.
डीटीसी को मिलेगी 100 नई इलेक्ट्रिक बसें
डीटीसी के एक अधिकारी के मुताबिक, 'मौजूदा समय में शहर में सिर्फ दो इलेक्ट्रिक बसें हैं लेकिन अगले हफ्ते तक 100 और ई-बसें सार्वजनिक सेवा के लिए आ जाएंगी. बसों का आधिकारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री या परिवहन मंत्री करेंगे. इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ महीनों में क्लस्टर सेवाओं के तहत लगभग 200 नई बसों का उद्घाटन किया है. डीटीसी को मिलने वाली इन इलेक्ट्रिक बसों में आधुनिक तकनीकों और यात्री सुरक्षा सुविधाओं जैसे एयर कंडीशनर, सीसीटीवी कैमरे, रैंप सुविधाओं के साथ घुटने टेकने वाली बस, पैनिक बटन और व्हीलचेयर के लिए जगह के साथ अत्याधुनिक बसें होंगी. 100 नई बसों में महिला यात्रियों के लिए गुलाबी रंग की सीटें भी होंगी.
बसों में होगी लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग
यात्रियों को किसी भी तरह की आग से बचाने के लिए बसों में आपात स्थिति और आग का पता लगाने और दमन प्रणाली के मामले में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग भी होगी. साथ ही इन बसों की सीधी निगरानी सेंट्रल कमांड कंट्रोल रूम करेगा. दिल्ली सरकार वर्तमान में डीटीसी के तहत 3,670 बसें और क्लस्टर बस सेवाओं के तहत 3,033 बसों का संचालन करती है. सरकार ने शहर के बेड़े में 5,000 और बसें जोड़ने का लक्ष्य रखा है.
यह भी पढ़ें: