Delhi Weather Forecast: दिल्लीवासियों को दो दिन और झेलनी होगी गर्मी, बुधवार को बारिश से राहत का अनुमान
Delhi News: दिल्ली वासियों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान जताया है.
![Delhi Weather Forecast: दिल्लीवासियों को दो दिन और झेलनी होगी गर्मी, बुधवार को बारिश से राहत का अनुमान Delhiites will have to bear the heat for two more days, relief from rain on Wednesday Delhi Weather Forecast: दिल्लीवासियों को दो दिन और झेलनी होगी गर्मी, बुधवार को बारिश से राहत का अनुमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/34b764ef1473bdbf4332f4926db50f86_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में इस समय भयानक गर्मी पड़ रही है. गर्म हवाओं ने तापामान में और वृद्धि की है. लू के थपेड़ों से चेहरे झुलसने लगे हैं. हालांकि दिल्ली वासियों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. हल्की बारिश निश्चित ही गर्म हवाओं से थोड़ी राहत देगी. भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में आज शाम को आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी और बिजली की गरज-चमक दिखाई देगी. इससे लोगों को राहत मिलेगी.
रविवार को 40 डिग्री पहुंचा अधिकतम तापमान
दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में रविवार को अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री दर्ज किया गया. जो कि सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान 21.7 ड्रिगी सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने अभी लू की घोषणा नहीं की है लेकिन गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
अभी और बढ़ेगा तापमान
गर्मी से दिल्ली वासियों को हाल फिलहाल में पूर्ण राहत मिलने के आसार नहीं है. मौसम विभाग का मानना है कि अगले दो दिन में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. दिल्ली के रिज क्षेत्र में रविवार को सबसे अधिक गर्मी महसूस की गई, जहां तापमान 42.6 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं दिल्ली के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, नजफगढ़, पालम, पीतमपुरा, आयानगर मौसम केंद्रों में तापमान 41 डिग्री रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री पहुंच सकता है. इस दौरान लोगों को भीषण लू की स्थिति का सामना करना पड़ेगा. आसमान साफ रहेगा और लोगों को कड़ाके की धूप का सामना करना होगा.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)