Delhi News: पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के गाजीपुर (Ghazipur) से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बुधवार देर रात एक 35 वर्षीय महिला का दो लोगों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. जानकारी के मुताबिक सड़क पर एक भिखारी महिला के मुंह से खून बहता देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस पहले महिला को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां से बाद में उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.


पीड़ित महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज


पुलिस के मुताबिक, गाजीपुर पोल्ट्री बाजार के गेट नंबर 1 के पास महिला पड़ी हुई मिली थी.  डिप्टी पुलिस कमिश्नर (पूर्व) प्रियंका कश्यप ने बताया कि “एक लावारिस व्यक्ति के बारे में पीसीआर कॉल मिलने के बाद उसे प्रारंभिक उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया था. उसके बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. ” उन्होंने बताया कि, महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. कश्यप ने कहा कि जांच शुरू हो गई है और आरोपी को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है.


महिला के साथ दो अज्ञात ऑटोवालों ने किया सामूहिक दुष्कर्म


टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, महिला पोल्ट्री बाजार के गेट नंबर 1 के पास मिली थी, उसके मुंह से खून बह रहा था. उसके प्राइवेट पार्ट में भी चोटें आई हैं. वहीं पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया है, “बुधवार रात करीब 9 बजे जब उसने एक ऑटो लिया तो दो अज्ञात 'ऑटोवाले' (ऑटोरिक्शा चालकों) द्वारा उसकी पिटाई की गई और उसका यौन उत्पीड़न भी किया गया. युवक उसे अज्ञात स्थान पर ले गए, उसके साथ मारपीट की और बारी-बारी से दुष्कर्म किया और अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए.”


Delhi Budget 2022: इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी में दिल्ली में इजाफा, 10 प्रतिशत हुई बिक्री


पीड़िता गाजीपुर में भीख मांगती थी


पीड़िता गाजीपुर में भीख मांगती है और अपने पति के साथ सीमापुरी में रहती है. घटना वाले दिन, वह घर जाने के लिए ऑटोरिक्शा में सवार हुई, लेकिन ड्राइवर ने यह कहते हुए ऑटो रोक दिया कि कोई खराबी आ गई  है और उसे ठीक करने में समय लगेगा.  उसके बाद उसका साथी उसके साथ हो गया, जिसने पहले महिला की के साथ मारपीट की.


पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे फुटेज को स्कैन कर रही है


पुलिस ने इसम मामले भारतीय दंड संहिता की धारा 365 (अपहरण), 323 (चोट पहुंचाना), 376 डी (सामूहिक बलात्कार) और 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस टीमों ने कई सीसीटीवी कैमरा फुटेज को स्कैन किया है और इलाके में चलने वाले 100 से अधिक ऑटोरिक्शा चालकों से पूछताछ की जा रही है.


ये भी पढ़ें


Delhi News: दिल्ली सरकार देश में पहली बार ला रही है E-Health Card योजना, जानें क्यों है खास