Delhi Water Crisis: दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से पेयजल की मांग में बढ़ोतरी हुई हुई है. कई इलाकों के ​लोग बड़े पैमाने पर वाटर क्राइसिस की समस्या से जूझ रहे हैं. इस बीच दिल्ली जल बोर्ड ने सूचना दी है कि मरम्मत कार्य को लेकर बीते कई हफ्तों से राजधानी में जलापूर्ति प्रभावित है. आज एक बार फिर से दिल्ली के कई इलाकों में पानी सप्लाई ठप रहेगा. 


दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को पानी पहुंचाने वाला मुरादनगर के ऊपरी गंगा नहर में काई के कारण मरम्मत का काम जारी है. इस वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए लोगों को अतिरिक्त पानी सुरक्षित रखने की भी सलाह दी गई है. इसके अलावा, आपातकालीन स्थिति में टैंकर सुविधा के लिए नंबर भी जारी किया गया है.




इन इलाकों में जलापूर्ति रहेगी प्रभावित


दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली के कई इलाके के लोग मरम्मत का काम पूरा होने तक जल संकट की समस्या से प्रभावित रहेंगे. इन इलाकों में बाबरपुर, करावल नगर, गोकुलपुरी, शास्त्री पार्क, ब्रह्मपुरी और गांधीनगर का नाम शामिल है. दक्षिण दिल्ली की बात करें तो साउथ एक्सटेंशन, वसंत कुंज और ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ सकता है. इससे पहले मार्च महीने में भी नई दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली और साउथ दिल्ली के कई इलाकों में पानी सेवा प्रभावित हुई थी. वर्तमान में भीषण गर्मी के शुरुआती दिनों में ही यमुना जल स्तर का कम होना भी एक बड़ी चुनौती है. यह दिल्ली में एक बड़े पेजयल संकट की ओर इशारा कर रहा है.


टैंकर सुविधा से उपलब्ध होगा पानी


दिल्ली में जलापूर्ति प्रभावित होने से उत्पन्न समस्याओं को देखते हुए दिल्ली जल बोर्ड द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वह अतिरिक्त पानी को सुरक्षित रखें. इसके अलावा, आवश्यकता पड़ने पर टैंकर सुविधा से भी डीजेबी की ओर से मांग आने पर पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था है. लोगों की सहायता के लिए दिल्ली जल बोर्ड द्वारा क्षेत्र अनुसार हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.


यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election: दिल्ली BJP ने बदले उम्मीदवार, इस बार शिखा राय को मेयर और सोनी पांडे को बनाया डिप्टी मेयर प्रत्याशी