Delhi News: दिल्ली के ईस्ट आफ कैलाश स्थित आर्य सभागार में 26/11 में जान गंवाने वाले शहीदों और मृतकों की याद में सामाजिक संगठनों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर समाजसेवी नेहा धामी ने कहा कि हर दौर में किसी न किसी रूप में आपात स्थिति का सामना लोगों करना पड़ता रहा है. कभी 26/11 का आतंकी हमला होता है, तो कभी कोरोना महामारी, फिर सुनामी व आतंकी हमले का सामना करता होता है. ये घटनाएं हमें बताती हैं कि सभी को आपसी सहयोग से रहने की जरूरत है. ताकि आपदा के दौर में एक-दूसरे का साथ देकर कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना कर सकें. एक-दूसरे के दर्द में सहभागी बन सकें.

  
 
समाजसेवी नेहा धामी के मुताबिक 26/11 आतंकी हमले ने जहां दुनिया को हिलाकर दख दिया था. कोरोना महामारी ने न केवल लाखों लोगों की जान चली गई बल्कि संपूर्ण विश्व को आर्थिक, सामाजिक, मानसिक व अन्य स्तरों पर कमजोर करने का काम किया. उन्होंने कहा यही वजह है कि अभी कोरोना का असर भले ही कम है, लेकिन उसके इंसान पर दुष्प्रभाव को भूलने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रकोप के साथ ही जहां आम आदमी अपने अपने घरों में कैद हो गए थे, वहीं कई लोग कोरोना वॉरियर्स के रूप में समाज की सेवा में जुट गए. ऐसे लोग दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे. इनमें डॉक्टर, प्रशासक, समाजसेवी, पत्रकार, सिविल डिफेंस व आर्मी के लोगों का योगदान बेहद अहम रहा.




प्रेरणा अवॉर्ड से ये लोग हुए सम्मानित


कार्यक्रम में दौरान आपदा के दौर में सेलेबो कास्टिंग एन्ड डीसीटी मॉडल मैनेजमेंट की ओर से ऐसे लोगों को प्रेरणा अवार्ड से नवाजा गया जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान खुद की जान को दांव पर लगाकर लोगों की सहायता की. ऐसे लोगों के दिल्ली और आसपास के शहरों डीसीपी जितेंद्र मानी, डीसीपी हैडक्वाटर पीसीआर आनंद मिश्रा, एसीपी विजिलेंस विरेंदर पुंज, एसीपी प्रदीप, दीन दयाल हॉस्पिटल सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सुनीता चौधरी, डॉक्टर एन्ड चीफ मेडिकल ऑफिसर भगत चंद्रा, चीफ वार्डन राष्ट्रपति मेडल अवार्ड से सम्म्मानित राजिंदर कपूर, तिहाड़ जेल सुप्रीडेंट अजय भाटिया, डीडीयू अस्पताल के अजीत चौधरी, समाजसेवी करुणा मिश्रा, एसआई रणवीर सिंह वर्मा आदि शामिल हैं. इसके अलावा, आर्मी अधिकारियों और मीडिया प्रोफेसनल्स को भी प्रेरणा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 


बता दें कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद पहुंचाने वाले कोरोना योद्धाओं को प्रेरणा अवार्ड से सम्मानित किया जाता है. दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिली थी. कार्यक्रम के दौरान अहसास फाउंडेशन व अन्य संगठनों के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सभी का उत्साहवर्धन किया. वहीं जादूगर सम्राट शंकर ने अपनी जादुई कला से लोगों को अचंभित किया.


Arvind Kejriwal ने AAP के 11 साल होने पर दी सभी को बधाई, कहा- 'जनता का साथ हमारे पास, जुनून के साथ करते रहेंगे...'


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply