Delhi News: ट्रैफिक नियमों की आड़ में दिल्ली पुलिस द्वारा पैसों की उगाही की शिकायत आये दिन सामने आते रहते हैं. भ्रष्टाचार के ऐसे ही एक मामला सामने आने के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic police) महकमा ने एक कोरियाई नागरिक (Korean citizen ) की शिकायत पर पुलिस कांस्टेबल को संस्पेंड (Traffic Policeman Suspend) कर दिया. दिल्ली यातायात पुलिस के आरोपी कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने विदेशी नागरिक से बिना रसीद दिए पैसे लिए. इस मामले में वीडियो वायरल वायरल होने के बाद आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आरोपी कांस्टेबल को कथित तौर पर एक दक्षिण कोरियाई नागरिक से यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर बिना रसीद दिए पांच हजार रुपये लेते एक वीडियो में देखा जा सकता है. दिल्ली यातायात पुलिस का आरोपी कांस्टेबल महेश चंद पर आरोप है कि उसने कोरियाई नागरिक को पैसे की कोई रसीद नहीं दी। इस बारे में ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्वीट में कहा है कि हमने सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे संबंधित अधिकारी को जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया है। दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करने की नीति है।
कांस्टेबल ने आरोप को किया खारिज
जानकारी के मुताबिक आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी कोरियाई नागरिक को 500 रुपये नहीं बल्कि 5000 रुपये देने के लिए समझाता है. इसके बाद कोरियन नागरिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को 5000 रुपये दे देता है. अब इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे संबंधित अधिकारी को जांच होने तक सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि, आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने इस मामले में पूछताछ के दौरान अपना बचाव किया है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कहा कि वो चालान की रसीद देने वाला था, लेकिन कोरियन नागरिक मौके से चला गया.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: दिल्ली कांग्रेस नेताओं के बदले सुर, अनिल चौधरी बोले- 'तानाशाह के खिलाफ लामबंद हो रहा है पूरा मुल्क'Delhi Politics: दिल्ली कांग्रेस नेताओं के बदले सुर, अनिल चौधरी बोले- 'तानाशाह के खिलाफ लामबंद हो रहा है पूरा मुल्क'