Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, एक दिन में सामने आए 535 केसे, पॉजिटिविटी रेट 23 फीसदी
Coronavirus Cases in India: दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों से इकट्ठा किए गए 98% सैंपलों में XBB.1.16 वेरिएंट का पता चला है. ILBS के निदेशक डॉ. एसके सरीन ने कहा कि यह वैरिएंट बहुत घातक नहीं है.
Coronavirus Cases Today: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना (Corona) ने रफ्तार पकड़ ली है, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 535 नए मरीज सामने आए हैं. साथ ही 634 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसी के साथ दिल्ली (Delhi) में कोरोना के कुल एक्टिव केस बढ़कर 2232 हो गए हैं. गनीमत यह रही की बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है.
दिल्ली के अस्पतालों में 133 कोरोना मरीज भर्ती
दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल कोरोना के 133 मरीज भर्ती हैं, जबकि 1570 मरीज होम आइसोलेशन में हैं राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 23.05% हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में टेस्टिंग में भी तेजी आई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 2321 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.
98 प्रतिशत सैंपलों में मिला XBB.1.16 वेरिएंट
दरअसल दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों से इकट्ठा किए गए 98 प्रतिशत सैंपलों में XBB.1.16 वेरिएंट का पता चला है. दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी साइंसेज (ILBS) के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने यह जानकारी दी. ILBS के निदेशक डॉ. एसके सरीन ने कहा कि XBB.1.16 वैरिएंट बहुत घातक नहीं है लेकिन यह बहुत तेजी से फैलता है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, हालांकि वैरिएंट के घातक ना होने के कारण इससे मौतें कम हो रही हैं.
उन्होंने बताया कि XBB.1.16 वैरिएंट से संक्रमित रोगियों में खांसी और सर्दी आम लक्षण पाए जाते हैं. डॉ. सरीन ने एक से अधिक बीमारियों से से ग्रसित और अधिक वजन वाले लोगों को कोरोना को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है. उन्होंने लोगों को बूस्टर डोल लेने को भी कहा है. उन्होंने कहा कि "जो लोग वायरस से संक्रमित हो गए हैं, उन्हें फेफड़े, हृदय, गुर्दे और मस्तिष्क में लंबे समय तक जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है."
यह भी पढ़ें: