दिल्ली के तीनों नगर निगमों (Municipal Corporation of Delhi) के एकीकरण के बाद वार्डों की संख्या 272 से घटाकर 250 निर्धारित कर दी गई है.इसके बाद स्टेट इलेक्शन कमीशन (State Election Commission) ने दिल्ली नगर निगम के वार्डों के परिसीमन को लेकर एक पब्लिक नोटिस जारी किया है. कमीशन ने दिल्ली नगर निगम में वार्डों की संख्या निर्धारित होने के बाद इनके परिसीमन को लेकर आम जनता, राजनीतिक दलों और इच्छुक उम्मीदवारों से सुझाव मांगे गए हैं.


राज्य चुनाव आयोग ने मांगीं आपत्तियां और सुझाव


राज्य चुनाव आयोग ने दिल्ली नगर निगम के वार्डों के परिसीमन को लेकर पब्लिक नोटिस जारी करते हुए बताया है कि परिसीमन समिति ने वार्डो के परिसीमन को लेकर मसौदा तैयार कर लिया है.इसे भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से मंजूरी भी दे दी गई है.इसके बाद इसे राज्य चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sec.delhigovt.nic.in पर भी अपलोड कर दिया गया है.


राज्य चुनाव आयोग के सचिव की ओर से जारी पब्लिक नोटिस में लोगों से तीन अक्तूबर की शाम पांच बजे तक अपने सुझाव भेजने को कहा गया है.यदि किसी को भी वार्डो के परिसीमन को लेकर परिसीमन समिति को कोई सुझाव/आपत्ति देनी है, तो वह तीन अक्तूबर की शाम पांच बजे तक राज्य चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भेज सकता है. तीन अक्तूबर की शाम पांच बजे के बाद भेजे गए सुझाव और आपत्ति पर समिति ध्यान नहीं देगी. 


अब दिल्ली में कितने वार्ड होंगे


बता दें कि केंद्र सरकार ने दिल्ली नगर निगम के वार्डों की कुल संख्या 272 से घटाकर 250 कर दी है. इसको लेकर अधिसूचना जारी की गई. वहीं 250 वार्डों में 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं. दिल्ली नगर निगम के एकीकरण के बाद वार्डों के परिसीमन की प्रक्रिया तेज हो गई है.इसके बाद दिल्ली नगर निगम चुनाव होने को लेकर रास्ता साफ होता हुआ दिख रहा है. अब कयास ये लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में जल्द ही निगम चुनाव हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Delhi: दशहरे पर दिल्ली में खास तैयारी, इस बार 'बाहुबली' करेंगे रावण का दहन


Delhi Rain: दिल्ली में राहत की बारिश, देर रात कई इलाकों में झमाझम बरसे बादल,जानिए आज कैसा रहेगा मौसम