Delhi News: कोरोना महामारी का प्रभाव कम होने से अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (आईडीपी) की मांग बढ़ गयी है. दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों में ढ़ील और कोरोना महामारी के नियंत्रण के बाद अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट की मांगें बढ़ गयी है. अधिकारियों ने इस साल 7 जून तक अमेरिका और कनाडा के लिये बड़ी संख्या में परमिट जारी करने की बात की.
अमेरिका और कनाडा लिये सबसे ज्यादा मांग
सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली परिवहन विभाग ने इस साल के फरवरी महीने से 7 जून तक 4,286 आईडीपी जारी किये. परिवहन विभाग ने सिर्फ जून के महीने में दिल्ली के 439 निवासियों को आईडीपी जारी किये. यह लोग पढ़ाई, काम और व्यवसाय के लिये विदेश गये थे. इस साल जारी किये गये अंतर्राष्ट्रीय परमिटों में से 1,150 परमिट संयुक्त राज्य अमेरिका और 986 कनाडा के लिये जारी किये गये. विभाग के अधिकारी के मुताबिक कोविड प्रतिबंधों और कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्या के कारण अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट को कुछ समय के लिये रोक दिया गया था. तीसरी लहर के नियंत्रण में आने के बाद फरवरी महीने से आईडीपी की मांग के लिये अनुरोध बढ़ गये.
इन देशों के लिये भी लइसेंस दिया
दिल्ली परिवहन विभाग ने अमेरिका और कनाडा के अलावा अन्य दूसरे देश के लिये भी परमिट जारी किये. विभाग ने 442 दिल्ली निवासियों को ब्रिटेन में, 335 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में, 116 को फ्रांस और 111 लागों को आयरलैंड में चार पहिया वाहन चलाने की परमिट जारी की थी. जारी डेटा के मुताबित परिवहन विभाग ने 2020 और 2021 में क्रमशः 2,421 और 4,825 अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी किये. वहीं साल 2018 में 9,142 और 2019 में 10,040 आईडीपी जारी किये गये थे. अधिकारी ने जानकारी दी कि अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (आईडीपी) राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा किया जाता है और यह एक वर्ष के लिये वैध होता है. लगभग 88 देशों के लिये अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी किये जाते हैं.
Rahul Gandhi की पेशी से पहले ED ऑफिस के आस-पास धारा 144 लागू, दिल्ली पुलिस ने की ये अपील