AAP के 'ऑपरेशन लोटस' के आरोप पर जांच की मांग, दिल्ली के सात सांसदों ने उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी
मनोज तिवारी ने कहा दिल्ली में लोकतंत्र की जड़ों पर बहुत बड़ी चोट पहुंच रही है. दिल्ली में एक पर एक घोटाले हो रहे है वही महा ठग अरविंद केजरीवाल गैंग दिल्ली की जनता के सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं.
![AAP के 'ऑपरेशन लोटस' के आरोप पर जांच की मांग, दिल्ली के सात सांसदों ने उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी Demand for investigation on AAPs Operation Lotus allegation seven Delhi MPs wrote a letter to the Lieutenant Governor AAP के 'ऑपरेशन लोटस' के आरोप पर जांच की मांग, दिल्ली के सात सांसदों ने उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/31/4be73404138086b80fb84c79914d0b801661919912553369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Politics: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और उसके नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. एक प्रेस वार्ता में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा- "हम दिल्ली के सातों सांसद दिल्ली के प्रश्न यहां के लोगों के सामने ला रहे है. वो महाठग है, महाजूठे है, ऐसी केजरीवाल गैंग यहां की जनता को घोटालो को लेकर जवाब नहीं दे रही है." आप द्वारा ऑपरेशन लोटस के आरोप पर मनोज तिवारी ने कहा "आज हम बहुत गंभीरता के साथ उपराज्यापल को एक चिट्ठी लिखी जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल के आरोपों के जांच कराने की मांग की गई है."
मनोज तिवारी ने कहा "दिल्ली में लोकतंत्र की जड़ों पर बहुत बड़ी चोट पहुंच रही है. दिल्ली में एक पर एक घोटाले हो रहे है वही महा ठग अरविंद केजरीवाल गैंग दिल्ली की जनता के सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं." उन्होंने कहा कि हम सभी दिल्ली के सांसदों ने शराब घोटाले पर केजरीवाल से बार-बार सवाल किए, लेकिन उसका जवाब देने के बजाय उनकी सरकार के कई चुनिंदा लोगों ने झूठे आरोप लगाए जो सबके लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है.
अरविंद केजरीवाल लगातार बदल रहे बयान- मनोज तिवारी
बीजेपी नेता ने कहा "अरविंद केजरीवाल के स्टेटमेंट लगातार बदल रहे है. हम इन प्रश्नों को गंभीरता से लिया है. हम सभी ने एलजी को चिट्ठी लिखी है, कि ऐसे घिनौने बयान को केजरीवाल सरकार ने पब्लिक डोमेन में कहा गया है, ये भारतीय जनता पार्टी पर खरीदने का आरोप लगा रहे है. जो कि सरासर झूठ है. इस सब आरोपों की जांच फॅारेंसिक होने चाहिए , जो इन्होंने बीजेपी पर लगाएं है. जिनको जिनको कॅाल आया है, उनकी जांच होनी चाहिए, ताकि दूध का दूध और शराब का शराब हो. ये लोग शराब घोटाले को लेकर हमेशा अटेंशन बदलते गए. "
बीजेपी सांसद ने कहा "इस मामले की फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए और मनीष सिसोदिया वह फोन नंबर बताएं जिस पर उन्हें फोन आया था. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल गैंग पहले कहती है कि ये शराब का बहुत अच्छा रेवेन्यू मॉडल है. जब जांच शुरू होती है तो वापस ले लेते हैं. जब जांच में CBI आगे बढ़ती है तो कहते हैं कि ये LG दोषी हैं. फिर बोलते हैं कि मनीष सिसोदिया को खरीदने की बात हो रही है."
वहीं रमेश बिधूड़ी ने कहा कि मनीष सिसोदिया को जिस किसी ने भी घूस देने के लिए फोन किया उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए. इतना ही नहीं जिस किसी ने भी फोन करने के लिए बोला उसके खिलाफ भी मामला दर्ज होना चाहिए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)