Delhi Dengue Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू के जो आंकड़ें सामने आए हैं वो चिंता में डाल सकते हैं. पिछले एक सप्ताह में डेंगू के 1100 से अधिक मामले सामने आए हैं और इस अब तक 2700 से ज्यादा केस रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं इसकी वजह से अब तक नौ लोगों की मौत भी हो चुकी है.


दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने एक बयान में कहा, “पिछले एक सप्ताह में डेंगू के 1171 मामले सामने आए हैं. इस साल अब तक 2708 केस रिपोर्ट किए गए हैं. अभी तक कुल नौ लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें पिछले सप्ताह हुए तीन मौत शामिल हैं.”






बता दें कि केंद्र ने तीन नवंबर को उच्च स्तर की टीमों को नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भेजा, जहां डेंगू के मामले अधिक थे. एक नवंबर को डेंगू की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के निदेर्शानुसार टीमों को भेजा गया था. हरियाणा, केरल, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां से डेंगू के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.


Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण के बुरे प्रभावों को मात देने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स


Delhi News: लाजपत नगर में हुक्का परोसने के आरोप में बार का मालिक और मैनेजर गिरफ्तार