Dengue Cases Increase in Delhi: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन अब डेंगू ने चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 7,128 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से सिर्फ नवंबर महीने में ही 5, 600 हजार से अधिक केस सामने आए हैं. एमसीडी द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 15 नवंबर तक शहर में डेंगू के 5,277 मामले आए हैं, जो 2015 के बाद दिल्ली में मच्छर जनित बीमारी के सबसे ज्यादा मामले हैं.


पिछले एक सप्ताह में आए डेंगू के1,800 से अधिक मामले


एमसीडी के आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 1,800 से अधिक मामले पिछले एक सप्ताह में दर्ज किए गए हैं. हालांकि डेंगू से फिलहाल किसी के मरने की सूचना नहीं है. सबसे अधिक मामले उत्तरी दिल्ली में सिविल लाइंस और केशव पुरम जैसे क्षेत्रों में देखे गए हैं, वहीं दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और नजफगढ़ में भी मामलों की संख्या अधिक है. इस बीच, डेंगू पॉजिटिव 600 से अधिक लोगों का जांच के बाद पता नहीं लगाया जा सका, उनमें से 219 दिल्ली के रहने वाले नहीं थे.


2020 में आए थे सिर्फ 1072 मामले


एमसीडी के आंकड़ों के अनुसार, मच्छरों के प्रजनन की उपस्थिति की जांच के लिए घरेलू प्रजनन जांचकर्ताओं द्वारा घरों में 2.6 संचयी दौरे किए गए हैं. इस दौरान 1.85 लाख घरों में ब्रीडिंग पाई गई और 1.4 लाख लोगों को कानूनी नोटिस जारी किए गए. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 2016 में डेंगू के 4431 मामले आए थे, वहीं 2017 में 4726, 2018 में 2798, 2019 में 2036 और 2020 में 1072 मामले आए थे. 2015 में शहर में डेंगू की स्थिति भयावह थी और उस साल 10,600 मामले आए थे.


आपको बता दें कि अक्टूबर और नवंबर ऐसे महीने हैं जहां साल भर में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले सामने आते हैं. मॉनसून के बाद तापमान में गिरावट आने के कारण, पानी में मच्छरों के प्रजनन के लिए मौसम अनुकूल होता है. दिसंबर में मामलों में कमी शुरू हो जाती है.


ये भी पढ़ें-


Farmers Delhi March: सरकार पर दबाव बनाने के लिए 26 नवंबर को दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, आंदोलन का एक साल होगा पूरा


Rakesh Tikait On Ajay Mishra: राकेश टिकैत ने अजय मिश्रा के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- गन्ना मिल के उद्घाटन में पहुंचेंगे तो करेंगे आंदोलन