Dengue Cases Delhi: दिल्ली में दिसम्बर में भी डेंगू का कहर, मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंची, पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा
पिछले छः सालों के मुकाबले इस वर्ष दिल्ली में डेंगू के मरीजों के संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. विशेष रूप नवंबर में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए, इस महीने को डेंगू मरीजों की संख्या कम हो जाती थी.
Dengue Cases Delhi: पिछले कई सालों की तरह इस बार भी देश की राजधानी दिल्ली डेगू से अछूती नहीं रही है. दिल्ली में डेंगू विशेष रूप से गर्मी और बरसात के मौसम में इसका प्रकोप बढ़ जाता है. इस बार दिल्ली में, पिछले छः वर्षों में हुई मौतों के मामले में यह साल दूसरे नंबर पर रहा है. इससे पहले साल 2015 में 16000 डेंगू मरीजों का आंकड़ा दर्ज किया गया था, जबकि 60 लोगों की इससे मौत हुई थी.
दिल्ली के तीन म्युनिसिपल कार्पोरेशन में अक्टूबर से नवंबर के बीच 6 मौतें हुई, जिससे डेंगू से मरने वालों कि संख्या इस साल अब तक 15 हो गयी. दिल्ली में पिछले हफ्ते को सोमवार तक 699 मामले दर्ज किया गया जबकि पिछले वर्ष इस समय 1148 केस दर्ज किया गया था.
2021 में अब तक डेंगू से होने वाली मौतें और मरीजों के आंकड़े
दिल्ली में इस वर्ष अब तक 8975 डेंगू के मरीज पाए गए. इससे पहले सबसे इससे अधिक मामले 2015 में लगभग 16000 मरीज मिले थे. दिल्ली में नवंबर में सबसे अधिक 6739 केस डेंगू के पाए गये, जो इस वर्ष का सबसे ज्यादा डेंगू के मामले दर्ज करने वाले महीनों में से एक है. इस वर्ष जनवरी में 0, फरवरी में दो, मार्च में पांच, अप्रैल में दस, मई में बारह, जून में सात, जुलाई में सोलह, अगस्त में 72, सितंबर में 217, अक्टूबर में 1196, नवंबर में 6739 और दिसंबर में 699 (4 दिसंबर 2021 तक) डेंगू के मामले दर्ज किये जा चुके हैं.
विशेषज्ञों के मुताबिक अक्टूबर को डेंगू के लिए पीक होता है और नवंबर तक आते आते इसके मरीजों की संख्या कम होने लगती है. जबकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मानसून में देरी के कारण डेंगू की लहर में देरी हो सकती है. हालिया दर्ज कि गयी 6 डेंगू मौतों में से 2 बच्चे थे, जबकि इस वर्ष हुयी कुल 15 मौतों में 8 बच्चे थे. म्युनिसिपल कारपोरेशन के मुताबिक जिन 2 बच्चों की मौत हुई थी उनमे पिछली मौत 15 नवंबर को 13 वर्ष के मदनगीर निवासी जबकि 22 अक्टूबर 11 वर्ष को मालवीय नगर निवासी बच्चे की हुयी थी.
राजधानी दिल्ली में अगर पिछले पांच साल के डेंगू के आंकड़ों को देखें तो 2016 में 4431 मरीज और 10 मौतें, 2017 में 4726 मरीज और 10 मौतें, 2017 में 2798 मरीज और 4 मौतें, 2018 में 2798 मरीज और 4 मौतें, 2019 में 2036 मरीज और दो मौतें वही यह आंकड़ा 2020 में घट कर 1072 और केवल एक मौत हुई थी.
क्या है दिल्ली अधिकारियों का कहना
दिल्ली में मध्य अक्टूबर में डेंगू के बढ़ते मरीज और मौतों के बाद दिल्ली सरकार ने सभी अस्पताल, नर्सिंग होम और टेस्टिंग एजेंसी को चिकेन गुनिया और मलेरिया के साथ इसको रिपोर्ट करने कहा था. दिल्ली सरकार में एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, "दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य संस्थाओं को इस बीमारी के रिपोर्ट करने के आदेश के बाद रिपोर्टिंग बढ़ी, जबकि इस वर्ष रुक रुक हुई बारिश ने भी मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई." इस पर उन्होंने आगे कहा की दिल्ली के अस्पतालों में डेंगू से मरने वालो और भी मरीजों को चिन्हित किया गया, लेकिन यह मरीज दूसरे राज्यों से दिल्ली में इलाज के लिए आये थे. उन मरीज में कुछ की गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती किया गया था.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली: तीसरी लहर की आशंका के बीच बड़ा सवाल- क्या फिर लगेगा लॉकडाउन, जानें- क्या बोले केजरीवाल?