Delhi Dengue Cases: दिल्ली (Delhi) में डेंगू (Dengue) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त के महीने में अब तक डेंगू के 20 मामले सामने आए हैं. वहीं दिल्ली में इस साल डेंगू के कुल मामलों की संख्या 189 पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि डेंगू से इस साल अब तक किसी की मौत नहीं हुई है. इससे पहले दिल्ली में पिछले साल डेंगू के 9613 मामले सामने आए थे. वहीं 13 लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में पिछले साल की तुलना अभी तक की स्थिति नियंत्रण में कही जा सकती है.


दिल्ली नगर निगम की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 2017 में दिल्ली में डेंगू के 4726 मामले सामने आए थे. वहीं 10 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद साल 2018 में 2798 केस डेंगू के मिले थे, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई थी. 2019 में 2036 डेंगू के मामले मिले थे और 2 मरीजों की मौत हो गई थी. आंकड़ों के अनुसार पिछले 5 सालों में सबसे कम दिल्ली में 2020 में डेंगू के केस मिले थे, जब सिर्फ 1072 मरीज डेंगू पॉजिटिव थे और 1 की मौत हुई थी.



ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case: सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, कहा- सिसोदिया पर कार्रवाई से गुस्से में लोग, बड़ी संख्या में AAP में हो रहे शामिल


जुलाई में मिले थे डेंगू के 26 केस


इससे पहले साल 2015 में शहर में बड़े पैमाने पर डेंगू का प्रकोप देखा गया था, जब अकेले अक्टूबर में डेंगू के मामलों की संख्या 10,600 को पार कर गई थी. 1996 के बाद से यह दिल्ली में सबसे ज्यादा डेंगू का प्रकोप था. दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में इस साल जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32 और जुलाई में 26 मामले दर्ज किए गए. अगस्त में अब तक 20 केस मिले हैं.


जुलाई और नवंबर के बीच रिपोर्ट किए जाते हैं डेंगू के ज्यादा मामले


इन सब को मिलाकर दिल्ली में डेंगू के कुल मामलों की संख्या 22 अगस्त तक 189 पहुंच गई है. गौरतलब है कि वेक्टर जनित रोगों के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच रिपोर्ट किए जाते हैं, कभी-कभी मध्य दिसंबर तक भी डेंगू के केस मिलते हैं. अधिकारियों के मुताबिक इस साल की शुरुआत में डेंगू के मामले दर्ज किए जा रहे थे, क्योंकि मौसम की स्थिति मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल थी.


ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली में प्रेशर हॉर्न और फट-फट की आवाज वाले वाहनों पर कसेगा शिकंजा, ट्रैफिक पुलिस ने की ये तैयारी