Delhi Dengue Cases: दिल्ली अभी कोरोना से पूरी तरह उबरी भी नहीं थी कि दिल्ली में डेंगू के मामलों की रफ्तार बढ़नी शुरू हो गई. हालांकि हर साल सर्दियों की शुरुआत में डेंगू के मामले सामने आते हैं लेकिन देखा जाए तो काफी तेजी से डेंगू के मामले आज कल बढ़ रहे हैं. ऐसे में इसको लेकर नगर निगम और दिल्ली सरकार दोनों ही एक्टिव मोड में दिखाई दे रही है.


दिल्ली सरकार ने कल लिए फैसले में दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों और इलाज के लिए अस्पताल में हो रही बेड्स किल्लत के चलते एक अहम आदेश दिया है. इसमें फिलहाल कोरोना के घटते मामलों के मद्देनजर सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में कोरोना के लिए आरक्षित बेड्स की संख्या घटाई गई है. बता दें कि प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों के लिए कुछ संख्या बेड की रिज़र्व कर दी थी जिसको डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए कम कर दिया गया है.


लोकनायक अस्पताल में कोरोना के लिए रिज़र्व 700 बेड्स की संख्या 450 की गई यानी 250 बेड्स डेंगू के इलाज के लिए बढ़ सकेंगे. वहीं राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोरोना के लिए आरक्षित 600 बेड्स की संख्या 350 की गई यानी 250 बेड्स यहां पर भी डेंगू के इलाज के लिए बढ़े. इसके अलावा दिल्ली के सभी प्राइवेट अस्पताल या नर्सिंग होम जिनकी क्षमता 100 बेड्स या इससे ऊपर है, अपनी कुल बेड्स क्षमता के 30 फीसदी की जगह केवल 10 फीसदी बेड्स कोरोना के लिए आरक्षित रख सकते हैं. इससे प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू के इलाज के लिए बेड की उपलब्धता बढ़ेगी. 


बीते 1 हफ्ते में उत्तरी दिल्ली नगर निगम में डेंगू के 50 से ज़्यादा मामले सामने आये है और साल के शुरू से अब तक तकरीबन 170 मामले हैं. वहीं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में बीते 1 हफ्ते में 60 से ज्यादा डेंगू के केसे पाए गए हैं और साल के शुरू से अब तक 200 से ज़्यादा केसे हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आंकड़े के हिसाब से वहां बीते एक हफ्ते में डेंगू के तकरीबन 40 केसे आये हैं तो 2021 में अब तक 114 मामले हैं.



  • 2015- 14889 केस

  • 2016- 3650 केस

  • 2017- 3829 केस

  • 2018- 1595 केस

  • 2019- 1069 केस

  • 2020- 612 केस

  • 2021- 723 केस (अब तक)


दिल्ली के तीनों ही नगर निगम इस बात का दावा कर रहे हैं कि डेंगू को लेकर तैयारियां शुरु से ही जारी है. चाहे नालियों की सफाई हो, इलाकों में की जा रही फॉगिंग हो या फिर लोगों के घरों में लावा को जांचना और सफाई अभियान हो. बड़ी बात यह है कि डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसको देखते हुए बीते दिन ही पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अस्पताल स्वामी दयानंद में सर्जरी सर्विसेज फिलहाल के लिए बंद कर दी हैं. केवल इमरजेंसी सेवा ही यहां पर जारी है और साथ ही साथ डेंगू के मरीजों का पूरा इलाज हो इस पर तवज्जो दी जा रही है. डेंगू के बढ़ते मामलों और इसकी रोकथाम के लिए क्या कुछ नगर निगम की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं. एबीपी न्यूज़ ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल से बात की.


श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा, “हमने अब तक कई लाख घरों में अभियान चलाया है जिसमें लोगों के घरों में छिड़काव इलाकों में फॉगिंग की जा रही है और किसी भी तरह की कैजुअलिटी ना हो इसके लिए हमने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था भी कर रहे हैं. यही कारण है कि हमने स्वामी दयानंद अस्पताल में सर्जरी फिलहाल रोक दी है और सिर्फ इमरजेंसी सर्विस एसी बहाल है.” 


डेंगू के साथ-साथ मलेरिया और चिकनगुनिया के केसेस भी दिल्ली में लगातार आ रहे हैं हालांकि उनकी गिनती डेंगू के मामलों जितनी तो नहीं है लेकिन मामले तो हर हफ्ते ही बढ़ रहे हैं.  ऐसे में चाहे निगम हो या सरकार काम मिलकर किया जाएगा तभी दिल्ली में हर साल होने वाले डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया के केसे में बढ़ोतरी पर काबू पाया जाएगा.


छत्तीसगढ़ः नॉनवेज खाने के बाद आईटीबीपी के 26 जवान बीमार, अस्पताल में भर्ती


गाजियाबाद: NH-9 पर गंगाजल पाइपलाइन की मरम्मत का काम शुरू, 19 नवंबर तक करें इस रूट का इस्तेमाल